एक्टर जॉन अब्राहम ने पत्नी प्रिया रूंचल के साथ तलाक की सभी अफवाहों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उनके वैवाहिक जीवन में सब कुछ सही चल रहा है.
कई समय से यह अफवाहें उड़ रही थी कि प्रिया और जॉन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. खबरों के मुताबिक प्रिया और जॉन कई महीनों से अलग रहे हैं. प्रिया उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका में हैं और जॉन फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई में. दोनों के बीच इन फासलों के चलते उन्हें अपने रिश्ते को संभालने में दिक्कत आ रही है. जॉन ने कहा, मेरे आशियाने में सब शानदार और सुंदर है.....तलाक की खबरें बेबुनियाद हैं. जब लोग आपके बारे में ऐसी बातें करते हैं तो जाहिर तौर पर बुरा लगता है. उन्होंने कहा, 'मैं कॉमेडी फिल्म कर रहा हूं पर मुझे नहीं पता था कि दुनिया में मेरी जिंदगी को लेकर ही कॉमेडी चल रही है. इन सब अफवाहों को विराम दें. ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा.
प्रिया और जॉन 2013 में अमेरिका में नए साल की पूर्वसंध्या पर शादी के बंधन में बंधे थे. जॉन ने अपनी शादी की खबर अपने प्रशंसकों के साथ ट्विटर पर शेयर की थी.
इनपुट: PTI