scorecardresearch
 

10 साल बाद मैक्सिको में छाई जॉन अब्राहम की ये फोटो, गे क्रूज ने एड में दिखाया

'दोस्ताना' फिल्म में निभाया गया जॉन अब्राहम का किरदार तकरीबन 10 साल बाद फिर से चर्चा में है.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

Advertisement

'दोस्ताना' फिल्म में निभाया गया जॉन अब्राहम का किरदार तकरीबन 10 साल बाद फिर से चर्चा में है. सबसे बड़ी बात यह है कि जॉन इस बार हिंदुस्तान में नहीं मैक्सिको में गे बनकर छाए हुए हैं.

जॉन के फ़िल्मी किरदार की एक फोटो को मैक्सिको के एक गे क्रूज ने अपने एड में लगा दी है. यह वही तस्वीर है जो दोस्ताना की रिलीज के बाद वायरल हुई थी. जॉन की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए क्रूज ने लिखा है, 'वेट एंड वाइल्ड गे क्रूज'

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ने किया कंटेस्टेंट को KISS, दादाजी हुए नाराज

इस फोटो के सोशल मीडिया आते ही मिलीजुली प्रतिक्रयिा आने लगी है. कई लोग बोल रहे हैं कि इन सबका जॉन को कोई फर्क नहीं पड़ा वो बहुत कूल हैं. तो किसी का कहना है कि किसी फोटो के साथ बिना पूछे ऐसा करना बहुत गलत है.

Advertisement

जब कैमरे में कैद हुई फैन्स की हरकत तो भड़के जॉन अब्राहम

वैसे आपको बता दें कि जब जॉन से उनके इस गे किरदार और गे आइकन होने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि मुझे इससे कोई परेशानी नहीं. आपकी बॉडी का अपीलिंग होना तो अच्छी बात है, फिर वो किसी को भी पसंद आए.

Advertisement
Advertisement