'दोस्ताना' फिल्म में निभाया गया जॉन अब्राहम का किरदार तकरीबन 10 साल बाद फिर से चर्चा में है. सबसे बड़ी बात यह है कि जॉन इस बार हिंदुस्तान में नहीं मैक्सिको में गे बनकर छाए हुए हैं.
Super curious if John Abraham knows they are using his image to promote gay cruises in Mexico. #Dostana pic.twitter.com/swURiDX793
— Nia Levy King (@ArtActivistNia) December 24, 2017
जॉन के फ़िल्मी किरदार की एक फोटो को मैक्सिको के एक गे क्रूज ने अपने एड में लगा दी है. यह वही तस्वीर है जो दोस्ताना की रिलीज के बाद वायरल हुई थी. जॉन की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए क्रूज ने लिखा है, 'वेट एंड वाइल्ड गे क्रूज'
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ने किया कंटेस्टेंट को KISS, दादाजी हुए नाराज
इस फोटो के सोशल मीडिया आते ही मिलीजुली प्रतिक्रयिा आने लगी है. कई लोग बोल रहे हैं कि इन सबका जॉन को कोई फर्क नहीं पड़ा वो बहुत कूल हैं. तो किसी का कहना है कि किसी फोटो के साथ बिना पूछे ऐसा करना बहुत गलत है.
जब कैमरे में कैद हुई फैन्स की हरकत तो भड़के जॉन अब्राहम
वैसे आपको बता दें कि जब जॉन से उनके इस गे किरदार और गे आइकन होने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि मुझे इससे कोई परेशानी नहीं. आपकी बॉडी का अपीलिंग होना तो अच्छी बात है, फिर वो किसी को भी पसंद आए.