जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूल ली है. फिल्म ने दो हफ्तों में 50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. परमाणु ने देश में 50.55 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.
तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी शेयर की है. बता दें, फिल्म 25 मई को रिलीज हुई थी. इसमें जॉन अब्राहम और डायना पैंटी लीड रोल में हैं. फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, जिसमें से 35 करोड़ रुपए प्रोडक्शन कास्ट है और 10 करोड़ रुपए प्रिंट और पब्लिसिटी में खर्च किए गए हैं.
Box Office पर चला परमाणु का जादू, 100 करोड़ क्लब में राजी की एंट्री!
Content scores and BO numbers do the talking... #Parmanu hits the 50 cr mark... [Week 2] Fri 2.05 cr, Sat 3.56 cr, Sun 4.53 cr, Mon 1.79 cr, Tue 1.64 cr, Wed 1.57 cr. Total: ₹ 50.55 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 7, 2018
इस फिल्म के जरिए जॉन ने 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. पिछली बार वह फिल्म फोर्स-2 में नजर आए थे. फिल्म परमाणु को क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं और अपने वन वर्ड रिव्यू में आउटस्टैंडिंग बताया है.
2 साल बाद जॉन की वापसी, पहले दिन कितना कमा सकती है परमाणु?
बात करें फिल्म को मिली स्क्रीन्स की तो भारत में फिल्म 1935 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है और अन्य देशों में इसे 270 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. कुल 2205 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई यह फिल्म वास्तविक कहानी पर आधारित है और इसमें जॉन अब्राहम न्यूक्लीयर टेस्ट टीम के लीड मेंबर की भूमिका निभा रहे हैं.