जॉन अब्राहम लंबे समय से परदे पर आने को बेताब हैं, लेकिन उन्हें रिलीज के लिए डेट नहीं मिल रही है. उनकी फिल्म 'परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण' पहली बार रिलीज तय होने के चार माह बाद रिलीज होगी.
जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण' 8 दिसंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन जब संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म एक दिसंबर को रिलीज करने की घोषणा की तो इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी. इसे नौ फरवरी पर शिफ्ट किया गया. लेकिन नौ फरवरी को दो फिल्में पहले ही रिलीज के लिए तैयार थीं. पहली फिल्म अक्षय कुमार की पैडमैन नौ फरवरी को रिलीज हो रही है और दूसरी सिद्धार्थ मल्होत्रा की अय्यारी.
जॉन की फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' का फर्स्ट लुक रिलीज
ऐसे में जॉन ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट बढ़ाकर 2 मार्च की, लेकिन इस दिन भी अनुष्का शर्मा की फिल्म परी रिलीज हो रही है. अब ऐसे में तीसरी बार बदलाव करते हुए जॉन ने अंतत अपनी फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज करने का फैसला लिया है. इस तरह परमाणु अपनी रिलीज से 4 महीने लेट हो जाएगी. इस फिल्म की कहानी 1998 में पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण पर आधारित है. ये भारत का दूसरा परमाणु परीक्षण था. पहला परीक्षण 1974 में किया गया था.
बड़े पर्दे पर जल्द रिलीज होगी पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण की कहानी
सूत्रों के मुताबिक पहले इस फिल्म का नाम शांतिवन रखा गया था, लेकिन बाद में फिल्म का नाम 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' रखा गया है. इसके निर्माता-निर्देशक अभिषेक शर्माहैं.