scorecardresearch
 

पहली बार फेसबुक पर लाइव हुए जॉन, मिलाया अपनी 'बेबी' से

गुरुवार को जॉन अब्राहम फेसबुक पर पहली बार लाइव हुए. उन्होंने फैंस को अपनी 'बेबी' से मिलवाया.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

Advertisement

एक्टर जॉन अब्राहम गुरुवार को फेसबुक पर पहली बार लाइव हुए. जॉन के फैंस ने उनसे बहुत से सवाल पूछे. जॉन ने अपने फैंस को अपने ऑफिस का दीदार कराया, साथ ही अपने साथ काम करने वाले लोगों से भी मिलवाया.

Confirm: 'फोर्स 3' में एक बार फिर से एक्शन करते नजर आएंगे जॉन अब्राहम

उन्होंने लोगों को अपनी 'बेबी' से भी मिलवाया. दरअसल जॉन की 'बेबी' और कोई नहीं बल्कि उनकी कार है. फैंस से बात करते हुए जॉन ने कहा कि वो अपनी अगली फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 'फोर्स 3' भी आएगी.

मेरे लिए मेरी मां ही मेरी भगवान हैं: जॉन अब्राहम

अक्षय के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और मुझे उनके साथ काम करना बहुत पसंद है. जॉन को 'दंगल' फिल्म काफी अच्छी लगी है. एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या आप सुपरहीरो फिल्म करना पसंद करेंगे. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे अंडरवियर, पैंट के ऊपर पहनना पसंद नहीं है. मैं रीयल लाइफ हीरो बनना चाहता हूं.

Advertisement

उन्होंने फैंस के साथ यह भी शेयर किया कि वो जल्द ही फिटनेस पर वीडियोज करेंगे. उन्होंने बताया कि एक्शन और कॉमेडी फिल्में में मुझे कॉमेडी फिल्में करना ज्यादा पसंद है.

Advertisement
Advertisement