बॉलीवुड हंक जॉन अब्राहम अपनी आगामी फिल्म 'वेलकम बैक' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए. जॉन को चोट एक एक्शन शीन शूट करने के दौरान लगी थी.
दरअसल हुआ यूं कि स्क्रिप्ट के अनुसार आर्टिस्ट को जॉन के कंधे पर वार करना था लेकिन कंधे पर मारने की बजाय जॉन के सर पर जोर से प्रहार कर दिया, जिसकी वजह से जॉन के सर में काफी तेज दर्द उठा और सेट पर ही डॉक्टर बुलाना पड़ा. हालांकि चोट गंभीर नहीं थी.
सूत्रों का कहना है, 'शूट खत्म करने के बाद जॉन अपने पर्सनल डॉक्टर के पास जांच करवाने पहुंचे जहां उन्हे डॉक्टर ने आश्वस्त किया कि चोट गंभीर नहीं है.