जॉन अब्राहम बॉलीवुड के उन सफल एक्टर्स में से हैं जो अब एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन चुके हैं. इसके अलावा जॉन अब्राहम का नाम बॉलीवुड के फिट एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर आता है. बॉलीवुड के इस हैंडसम एक्टर के साथ हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ खास अंक:
आपके दिन की शुरुआत कैसे होती है?
कसरत
बॉडी बनाने का ख्याल आपके मन में कब आया?
बचपन में जब मैं 14 साल का था तब से मैंने बॉडी बनाने की सोची. मैं स्पोर्ट्स में काफी एक्टिव रहता था. इस तरह से मैं तब से
ही वर्क आउट कर रहा हूं.
आपका फेवरेट एक्टर कौन है?
सिल्वेस्टर स्टेलोन. जब मैंने उन्हें 'रॉकी' फिल्म सीरीज में देखा तो
मैंने ठान लिया कि मैं भी उनकी जैसी बॉडी बनाऊंगा.
आपके मुताबिक अच्छी सेहत के लिए क्या नहीं खाना चाहिए?
चॉकलेट, फ्राइड चिकन, फ्राइड कोई भी चीज नहीं खानी चाहिए और मीठे से परहेज करें.
आपकी फिटनेस का राज?
मैं हर रोज वर्कआउट करता हूं लेकिन 6 पैक एब्स के पीछे नहीं भागता बल्कि पूरी बॉडी पर ध्यान देता हूं. मीठी चीज खाए हुए मुझे 18
साल से ऊपर हो चुका है और साल में एक दो बार चावल खा लेता हूं.
रिलेशनशिप में सबसे खास बात क्या होती है?
एक रिलेशनशिप में सबसे खास बात है 'बात करना', अगर आप बात नहीं करेंगे तो आप कभी भी सुने नहीं जा सकेंगे.
किस तरह की फिल्में करना आपको ज्यादा पसंद है. एक्शन, कॉमेडी या रोमांटिक?
मुझे एक्शन फिल्में सबसे ज्यादा पसंद हैं लेकिन कॉमेडी फिल्में करना सबसे मुश्किल होता है. लोगों को हंसाना सबसे मुश्किल काम है
आपके फेवरेट कॉमेडियन कौन हैं?
कॉमिक टाइम के हिसाब से मुझे परेश रावल सबसे बेहतर कॉमेडियन लगते हैं.
आपकी
आने वाली कौन-कौन सी फिल्में हैं?
'हेरा फेरी 3', 'फोर्स 2', 'वेलकम बैक' , 'ढिशुम', और एक शूजित सरकार की फिल्म है.