जॉन अब्राहम हमेशा से ही अपने गुड लुक्स और स्टाइल के लिए खास पहचान रखते आए हैं. मॉडलिंग से ऐक्टिंग में आए जॉन अपनी खास स्टाइलिंग के कारण सेक्स सिंबल के तौर पर भी जाने जाते हैं. लेकिन 'मद्रास कैफे' में उन्होंने कुछ हटकर लुक अपनाया है.
उनका यह लुक कुछ-कुछ हॉलीवुड की फिल्म कास्ट अवे में टॉम हैंक्स के लुक जैसा है. कास्ट अवे में टॉम एक टापू पर अकेले रह जाते हैं. फिल्म उनके वहां से निकलने तथा अकेले जीवन जीने की कहानी है. लंबे समय तक वीरान टापू पर रहने की वजह से टॉम की दाढ़ी बढ़ जाती है और काफी अजीब-सा लुक हो जाता है.
'मद्रास कैफे' में जॉन भी कुछ इसी तरह लुक लेकर आए हैं. उनके बाल और दाढ़ी बढ़ी हुई है. यह पहला मौका है जब जॉन बढ़ी हुई दाढ़ी-मूंछ के साथ नजर आएंगे. उनके चाहने वाले इस लुक पर कैसे रिएक्ट करते हैं, यह देखना मजेदार होगा. मद्रास कैफे 23 अगस्त को रिलीज हो रही है.