scorecardresearch
 

जॉन अब्राहम ने अपने 'बच्चों' संग शेयर किया वीडियो, मिले लाखों लाइक्स

धूम सीरीज की पहली फिल्म में विलेन का रोल निभा चुके एक्टर जॉन अब्राहम ने अब एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह अपनी बाइक्स को शो ऑफ करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को बाइक्स का कितना शौक है ये तो सभी जानते हैं. वह मौके-बेमौके कई बार अपने इस शौक की नुमाइश फैन्स के सामने कर चुके हैं. धूम सीरीज की पहली फिल्म में विलेन का रोल निभा चुके एक्टर जॉन अब्राहम ने अब एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह अपनी बाइक्स को शो ऑफ करते नजर आ रहे हैं.

जॉन ने वीडियो के कैप्शन में अपनी इन 6 बाइक्स को अपने 6 बच्चे कहा है. जॉन के इस कलेक्शन में Kawasaki Ninja ZX 14R, Aprilia RSV4, Yamaha R1, Ducati Panigale V4, MV Augusta F3 800 और Yamaha VMax शामिल हैं. बाइक्स के प्रति अपने प्रेम को आगे बढ़ाते हुए जॉन जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर से बाइकर की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

My babies !! . . #superbikes

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

जॉन अब्राहम ने एक बयान में कहा, "यह इंसानी रिश्तों के बारे में एक कहानी है. मैंने 2 साल पहले राइडर्स और बाइक्स के प्रति उनके प्रेम को लेकर एक इन हाउस फिल्म फिल्म करने का फैसला किया था. इसमें बहुत सी रिसर्च और वक्त जाया हुआ है." बता दें कि धूम सीरीज की पहली फिल्म में उनका काम काफी पसंद किया गया था और इसके बाद इस सीरीज के अब तक तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं.

जॉन की आने वाली फिल्में-

जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म पागलपंती, मुंबई सागा और सत्यमेव जयते 2 में काम करते नजर आएंगे. पागलपंती एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें जॉन के अलावा उर्वशी ढोलकिया और अनिल कपूर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement