अपने कसरती बदन की नुमाईश के लिये मशहूर बालीवुड अभिनेता जान अब्राहम के अंदर एक और कलाकार भी छुपा हुआ है.
अपनी आगामी फिल्म ‘झूठा ही सही’ की शूटिंग के दौरान जान के अंदर छिपा यह कलाकार अचानक ही निकल आया. जान अब्राहम अभिनय के साथ साथ अच्छी स्केचिंग भी कर लेते है.
निदेशक अब्बास टायरवाला जब जान को इस फिल्म के कैरेक्टर के बारे में समझा रहे थे तो उस दौरान जान अपने चरित्र को कागज पर आकार दे रहे थे. अब्बास ने जब यह स्केच देखा तो वह काफी अचंभित हो गये और उन्होंने जान को नया नाम देते हुये उन्हें ‘‘झूठा जान’’ कह डाला.
जान ने बताया ‘जब अब्बास मुझे इस फिल्म में मेरी भूमिका के बारे में बताते हुये कह रहे थे कि यह चरित्र हाट और सेक्सी किरदार नहीं है जो मैंने अपनी पिछली फिल्मों में निभाया है. तो उसी चरित्र को अपने दिमाग में लाकर मैं उसे कागज पर उकेरने लगा. मैं सोचता हूं कि यह मुझसे ज्यादा प्यारा है.’’ अब निर्देशक अब्बास टायरवाला इस स्केच को मनोरंजन सीरिज के तौर पर लांच करने की योजना बना रहे है.