scorecardresearch
 

जॉन अब्राहम भी बन गए फीफा विश्व कप का हिस्सा

'दे दनादन गोल' जैसी फुटबॉल बेस्ड फिल्म कर चुके जॉन अब्राहम अब फीफा विश्व कप से जुड़ गए हैं. वे स्पोर्ट्स चैनल सोनी सिक्स के विश्व कप पर शुरू किए गए स्पेशल शो कैफे रियो और फुटबॉल एक्स्ट्रा में नजर आएंगे. ये शो मैच वाले दिन आएंगे.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

Advertisement

'दे दनादन गोल' जैसी फुटबॉल बेस्ड फिल्म कर चुके जॉन अब्राहम अब फीफा विश्व कप से जुड़ गए हैं. वे स्पोर्ट्स चैनल सोनी सिक्स के विश्व कप पर शुरू किए गए स्पेशल शो कैफे रियो और फुटबॉल एक्स्ट्रा में नजर आएंगे. ये शो मैच वाले दिन आएंगे.

इस शो में फुटबॉल की दुनिया के दिग्गज खिला़ड़ी और जाने-माने लोग नजर आएंगे. जैसे: पीटर क्राउच, रॉबी फाउलर, पीटर शिल्टन, माइकल सिल्वेस्त्रे, इलेस पैरी और सुनील छेत्री. इसके साथ बॉलीवुड के सितारे तथा फुटबॉल के बेहद शौकीन जॉन अब्राहम भी खेल का एनालिसिस और दिग्गजों से इंटरैक्ट करते नजर आएंगे.

इस पर सोनी सिक्स के बिजनेस हेड प्रसन्न कृष्णन ने कहा, ‘2014 फीफा वर्ल्ड कप दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट है जिसका सभी को इंतजार रहता है. इसके इतने बड़े स्केल को देखते हुए हम फुटबॉल जगत के बड़े नामी तथा बीते दिनों के  सितारों को पेश करेंगे. इनके साथ जॉन अब्राहम की मौजूदगी इस शो को अलग तरह का ग्लैमर और मनोरंजन प्रदान करेंगे.'

Advertisement

इस पर जॉन कहते हैं, 'कैफे रियो का हिस्सा बनने को लेकर मैं बहुत ही एक्साइटेड हूं. जहां आप मुझे फुटबॉल की दुनिया के महान खिला़ड़ियों के साथ बातचीत करते हुए और मैच का विश्वेषण करते हुए देखेंगे.'

Advertisement
Advertisement