साल 2013 जॉन अब्राहम के लिए करियर के लिहाज से बेहतरीन लग रहा है. पहले उनकी रेस-2 ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया तो अब उनकी 'शूटआउट ऐट वडाला' ने भी पहले तीन दिन में 30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. कमाई के बढ़ते आंकड़ों के साथ उनके चाहने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.
इसका इशारा हाल ही में मिला. हुआ यूं कि जब जॉन अब्राहम अपनी फिल्म शूटआउट ऐट वडाला को लेकर लोगों का रिएक्शन जानने के लिए निकले तो उनके चाहने वालों ने उन्हें घेर लिया.
जॉन जनता का मूड भांपने के लिए मुंबई के बांद्रा स्थित गेटी गैलक्सी थिएटर गए थे. वे वहां से बड़ी मुश्किल से निकल सके. वाकई शूटआउट ऐट वडाला में जॉन के मन्या सुर्वे के रोल को काफी सराहा जा रहा है. देखें प्रोड्यूसर-ऐक्टर जॉन अब्राहम आगे और क्या-क्या रंग दिखलाते हैं.