scorecardresearch
 

जॉन अब्राहम की रोमियो अकबर वॉल्टर की रिलीज डेट घोष‍ित, इस फिल्म से पहले आएगी

जॉन अब्राहम परमाणु और सत्यमेव जयते जैसी फिल्में करने के बाद अब जल्द ही एक बार फिर से एक्शन अवतार में सबके सामने आएंगे. उनकी फिल्म बाटला हाउस और रॉ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

Advertisement

बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम की पिछले साल परमाणु और सत्यमेव जयते जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं. फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया. इस साल भी जॉन अपने फैन्स के लिए डबल डोज लेकर आने वाले हैं. उनकी फिल्म बाटला हाउस जून में रिलीज होगी. लेकिन उससे पहले जॉन फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर (रॉ) में काम करते नजर आएंगे. यह फिल्म थोड़ा पहले ही रिलीज हो जाने वाली थी लेकिन रिलीज डेट को लेकर हुए कुछ विवादों के चलते इसकी रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया.

फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट जारी कर दी गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श और गिरीश जौहर ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से बताया. फिल्म 12 अप्रैल 2019 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल कर रहे हैं. बात करें जॉन की फिल्म बाटला हाउस के बारे में इसके लिए 15 जून रिलीज डेट तय की गई है. रोमियो अकबर वॉल्टर की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सिकंदर खेर काम करते नजर आएंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

Fitness is a way of life not a phase of life! . . . . . #johnabraham #ja #jaentertainment #fitness #fitnessmotivation #sundaymotivation

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी जो कि साल 1970 में भारत में घटित हुईं. बड़े पर्दे पर तकरीबन 8 साल बाद सुचित्रा रॉ से वापसी कर रही हैं. वह आखिरी बार फिल्म मित्तल बनाम मित्तल में साल 2010 में नजर आई थीं. फिल्म रॉ का प्रोडक्शन धीरज वाधवां, अजय कपूर, वानेसा वालिया और गैरी ग्रेवाल कर रहे हैं. प्रोड्यूसर अजय कपूर के साथ जॉन की यह दूसरी कोलेबोरेशन होगी. इससे पहले वह फिल्म परमाणु में उनके लिए काम कर चुके हैं.

View this post on Instagram

Football, Fitness, Motorcycles, these are a few of my favourite things 😊 . . . . . . #johnabraham #ja #jaentertainment #football #fitness #motorcycles #weeklymotivation #favouritethings

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

View this post on Instagram

Wear what you mean. . . . . . . . #eckounlimited #ecko #courage #nofear #livingontheedge #ja #johnabraham #jaentertainment

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

Live TV

Advertisement
Advertisement