Bollywood Big Movie Clash बॉलीवुड में हर साल ये देखने को मिलता है कि बड़े स्टार्स की फिल्में किसी एक डेट पर आपस में टकरा जाती हैं. फिल्मों का आपस में टकराना बॉलीवुड में आम बात है. मगर टकराव की खबरें सुर्खियों में तब आती हैं जब दो बड़े सितारों की फिल्में आपस में क्लैश कर रही हों. साल 2018 में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्में आपस में टकराई थीं. इस बार फिर से ऐसा देखने को मिल सकता है.
दरअसल, इस साल जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस और अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल आपस के टकराने की आशंका है. दोनों फिल्मों की रिलीज डेट 15 अगस्त 2019 है. पिछले साल भी इसी तारीख पर दोनों सितारों की फिल्में एक साथ रिलीज हुई थीं. जहां एक तरफ अक्षय की गोल्ड थी तो वहीं दूसरी तरफ जॉन की सत्यमेव जयते रिलीज हुई थी. गोल्ड ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी, मगर सत्यमेव जयते उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकामयाब हुई थी.
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस साल किस स्टार की फिल्म बाजी मारती है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दूसरी तरफ 2019 में जॉन अब्राहम और अजय देवगन की फिल्मों के भी आपस में टकराने की चर्चा थी. जॉन की फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' और अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे' 12 अप्रैल, 2019 को एक साथ रिलीज हो रही थीं. DNA की रिपोर्ट्स के मुताबिक अब दोनों फिल्में साथ रिलीज नहीं हो रही हैं. दे दे प्यार के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे के लिए शिफ्ट कर दी है. वे अब फिल्म की रिलीज के लिए मई, 2019 में कोई उप्युक्त तारीख देख रहे हैं.
View this post on Instagram
Release date finalised... #RomeoAkbarWalter #RAW to release on 12 April 2019... Stars John Abraham, Mouni Roy, Jackie Shroff, Suchitra Krishnamoorthi and Sikandar Kher... Directed by Robbie Grewal... Produced by Viacom18 Motion Pictures, KYTA Productions and VA Film Company.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2019
वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर की रिलीज डेट फाइनल कर दी गई है. तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म 12 अप्रैल, 2019 को रिलीज की होगी. फिल्म का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल कर रहे हैं. इसकी कास्ट में जॉन के अलावा मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सिकंदर खेर अभिनय करते नजर आएंगे.