scorecardresearch
 

अजय देवगन से क्लैश टला पर अक्षय कुमार संग फिर मुकाबले में होंगे जॉन अब्राहम

Bollywood Big Movie Clash इस साल जॉन अब्राहम की फिल्म बटला हाउस, अक्षय कुमार की मिशन मंगल से टकरा सकती हैं. पिछले साल BOX OFFICE पर दोनों की फिल्म गोल्ड और सत्यमेव जयते के बीच टक्कर देखने को मिली थी.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम (फाइल फोटो)
जॉन अब्राहम (फाइल फोटो)

Advertisement

Bollywood Big Movie Clash बॉलीवुड में हर साल ये देखने को मिलता है कि बड़े स्टार्स की फिल्में किसी एक डेट पर आपस में टकरा जाती हैं. फिल्मों का आपस में टकराना बॉलीवुड में आम बात है. मगर टकराव की खबरें सुर्खियों में तब आती हैं जब दो बड़े सितारों की फिल्में आपस में क्लैश कर रही हों. साल 2018 में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्में आपस में टकराई थीं. इस बार फिर से ऐसा देखने को मिल सकता है.

दरअसल, इस साल जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस और अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल आपस के टकराने की आशंका है. दोनों फिल्मों की रिलीज डेट 15 अगस्त 2019 है. पिछले साल भी इसी तारीख पर दोनों सितारों की फिल्में एक साथ रिलीज हुई थीं. जहां एक तरफ अक्षय की गोल्ड थी तो वहीं दूसरी तरफ जॉन की सत्यमेव जयते रिलीज हुई थी. गोल्ड ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी, मगर सत्यमेव जयते उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकामयाब हुई थी.

Advertisement

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस साल किस स्टार की फिल्म बाजी मारती है.

View this post on Instagram

Encounters: 70 Cases: 33 Convictions: 22 Gallantry Awards: 9 Accusations: 1 “When everything you’ve achieved could be wiped out in that one moment.” The story of India’s Most Decorated/Controversial Cop #BhushanKumar @nikkhiladvani @tseries.official @emmayentertainment @johnabrahament @bakemycakefilms

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

View this post on Instagram

My Bailey, my bike... my sanity.

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

View this post on Instagram

“95 mins that took 8yrs to be resolved and changed his life forever.” The story of India’s most Decorated/Controversial Cop. #BatlaHouse . #BhushanKumar @nikkhiladvani #RiteshShah @tseries.official @emmayentertainment @johnabrahament @bakemycakefilms @batlahousefilm

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

दूसरी तरफ 2019 में जॉन अब्राहम और अजय देवगन की फिल्मों के भी आपस में टकराने की चर्चा थी. जॉन की फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' और अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे' 12 अप्रैल, 2019 को एक साथ रिलीज हो रही थीं. DNA की रिपोर्ट्स के मुताबिक अब दोनों फिल्में साथ रिलीज नहीं हो रही हैं. दे दे प्यार के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे के लिए शिफ्ट कर दी है. वे अब फिल्म की रिलीज के लिए मई, 2019 में कोई उप्युक्त तारीख देख रहे हैं.

वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर की रिलीज डेट फाइनल कर दी गई है. तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म 12 अप्रैल, 2019 को रिलीज की होगी. फिल्म का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल कर रहे हैं. इसकी कास्ट में जॉन के अलावा मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सिकंदर खेर अभिनय करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement