भारतीय जासूस पर बनने जा रही फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म को जहां एक तरफ आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'राजी' की स्क्रिप्ट से मिलता-जुलता बताया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ फिल्म में चुने गए लीड एक्टर भी इससे कन्नी काटने लगे हैं.
पहले फिल्म में लीड एक्टर के लिए सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट किया गया था. किसी कारण सुशांत ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. इसके बाद फिल्म के लीड एक्टर के लिए जॉन अब्राहम को चुना गया. अब खबर है कि जॉन ने भी फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है.
'परमाणु' विवाद: जॉन अब्राहम ने प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ दर्ज कराई FIR
जॉन ने फिल्म की स्क्रिप्ट के कारण ऐसा किया है. एक अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है- जॉन ने जब आलिया की आगामी फिल्म 'राजी' का ट्रेलर देखा तो उन्हें ये RAW (रोमियो अकबर वॉल्टर) की स्क्रिप्ट से काफी मिलती-जुलती लगी. माना जा रहा है कि इसी कारण से जॉन ने RAW में काम करने से मना कर दिया.
'मैं पैसों के लिए नहीं नाचता, मजाक बन गए हैं अवॉर्ड फंक्शन': जॉन
खबरों के मुताबिक, फिल्म निर्माता जॉन को लेने को लेकर काफी उत्सुक थे. वो जॉन को मनाने के लिए फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव करने के लिए भी तैयार थे. मगर जॉन ने ये कहते हुए फिल्म से कन्नी काटी कि स्क्रिप्ट में बदलाव होने के बावजूद भी फिल्म की थीम वही रहेगी.
बताते चलें कि कुछ ही दिन पहले आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म एक भारतीय महिला जासूस और पाकिस्तानी आदमी से उसकी शादी पर बेस्ड है. फिल्म 11 मई 2018 को रिलीज होगी.