जॉन अब्राहम अपनी अगली फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म 25 मई को रिलीज होगी. फिल्म की लीड एक्ट्रेस डायना पेंटी और निर्देशक अभिषेक शर्मा के साथ जॉन अब्राहम ने परमाणु और अपनी फिटनेस को लेकर बात की. 'आजतक' के साथ हुए इस फेसबुक लाइव में जॉन अब्राहम ने बताया कि वे खुद को फिट रखने के लिए क्या तरीका अपनाते हैं और उनकी फिल्म परमाणु का सबसे पसंदीदा संवाद कौन सा है.
जॉन ने बताया कि यदि आप अपनी हथेली को आधा कर दें तो इसमें आधा प्राटीन होता है और नीचे का आधा फैट या फ्राइड फूड. आगे जॉन ने कहा कि डायना भी काफी फिट हैं, लेकिन उन्हें बदलाव की जरूरत है. वे कुछ भी खा लेती हैं, बर्गर, पिज्जा, चिकन आदि. उन्हें डाइट पर ध्यान देना चाहिए.
'मैंने कभी किसी को अंगुली भी नहीं दिखाई, परमाणु के पीछे ये मकसद'
इस बातचीत के दौरान अभिषेक शर्मा ने जॉन से पूछा कि उन्हें फिल्म का सबसे अच्छा डायलॉग कौन सा लगा. जॉन ने कहा कि उन्हें अभिषेक का लिखा वो डायलॉग पसंद आया, जिसमें वे कहते हैं, "अब हम डर कर चुप नहीं बैठेंगे, बल्कि करके चुप बैठेंगे." उन्होंने कहा कि जिस तरह अभिषेक ने इसे कॉन्सेप्चुलाइज किया, वह उम्दा है.
जॉन इससे पहले कह चुके हैं कि लोग मुझसे कहते थे कि मैंने 'मद्रास कैफे' बनाकर कांग्रेस का सपोर्ट किया. अब परमाणु के लिए कहा जा रहा है कि ये भाजपा को प्रमोट करती है. मैं राजनीतिक रूप से किसी की तरफदारी नहीं करना चाहता. मैं अटल बिहारी वाजपेयी का सम्मान करता हूं कि उन्होंने पोखरण परीक्षण को हरी झंडी दिखाई.
रिलीज से पहले करण जौहर ने देखी जॉन अब्राहम की 'परमाणु', दिया ऐसा रिव्यू
बकौल जॉन, 'परमाणु मेरे बच्चे की तरह है. मैं 25 मई को इसे जन्म दूंगा. मैंने इस बच्चे की कस्टडी के लिए लड़ाई की है. मुझे अपने इस बच्चे पर गर्व है. शूटिंग के अंतिम दिन मुझे बहुत खुशी हुई थी कि हमने इतने मुश्किल शूट को पूरा कर लिया है, लेकिन मैं इसका क्रेडिट नहीं ले सकता. पूरी कास्ट और क्रू का शुक्रिया.'