scorecardresearch
 

'फोर्स-2' में भी छाएगा जॉन अब्राहम का जादू

साल 2011 में रिलीज हुई डायरेक्टर, प्रोड्यूसर  विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘फोर्स’ का सिक्वल जल्द ही फ्लोर पर होगा. ‘फोर्स’ तमिल फिल्म ‘काखा काखा’ की रीमेक थी वहीं ‘फोर्स-2 (स्कवायर)’ की कहानी ओरिजिनल होगी.

Advertisement
X
John Abraham
John Abraham

साल 2011 में रिलीज हुई डायरेक्टर, प्रोड्यूसर  विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘फोर्स’ का सीक्वल जल्द ही फ्लोर पर होगा. ‘फोर्स’ तमिल फिल्म ‘काखा काखा’ की रीमेक थी वहीं ‘फोर्स-2 (स्कवायर)’ की कहानी ओरिजिनल होगी.

Advertisement

इस फिल्म के जरिए लंबे अर्से बाद एक्शन में वापसी कर रहे जॉन अब्राहम के साथ इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी उठाएंगे फिल्म ‘डेली बेली’ और टीवी शो ‘24’ के डायरेक्टर अभिनय देव.

सूत्रों की मानें तो ‘फोर्स-2’ की शूटिंग इस साल सितंबर में शुरू हो जाएगी.  2016 में रिलीज होने जा रही यह फिल्म थ्रि‍लर बेस्ड है. डायरेक्टर अभिनय की पिछली फिल्मों और टेलीविजन शो ‘24’ की बात करें तो इन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. इसलिए इस फिल्म से भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी की उम्मीद लगाई जा सकती है.

Advertisement
Advertisement