scorecardresearch
 

जॉन का कपिल शर्मा से इजहार-ए-इश्क, बोले- अगर लड़की होता तो प्यार कर बैठता

बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के चर्चित प्रोग्राम दि कपिल शर्मा शो में शिरकत की. यहां जॉन ने कपिल से अपने दिल की बात कही.

Advertisement
X
कपिल शर्मा शो
कपिल शर्मा शो

Advertisement

बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के चर्चित प्रोग्राम 'दि कपिल शर्मा शो' में शिरकत की. यहां जॉन ने कपिल से अपने दिल की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर वह लड़की होते तो शायद कपिल से प्यार कर बैठते. जॉन अब्राहम ने इस इजहार-ए-इश्क के साथ ही अपनी फिटनेस और डायट के कई राज भी शेयर किए. बता दें कि दि कपिल शर्मा शो में जॉन अपनी फिल्म 'रोमियो, अकबर, वाल्टर' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. फिल्म की को-स्टार मौनी रॉय भी साथ थीं.

जैसा कि सभी जानते हैं कि कपिल अपने शो में आए किसी भी गेस्ट की टांग खिंचाई किए बिना वापस नहीं जाने देते, तो भला जॉन और मौनी कैसे बच सकते थे. शो पर आते ही कपिल ने जॉन की फिटनेस के राज उगलवाने के लिए कई पैंतरे अपनाए और कामयाब भी हुए. इस दौरान कपिल के एक सवाल पर जॉन ने बताया कि आउटडोर शूटिंग के दौरान जब हेल्दी फूड नहीं मिलता तो वे सिर्फ अंडे खाना पसंद करते हैं.

Advertisement

शो के दौरान जॉन ने एक बड़ा कंफेशन भी किया. बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक जॉन ने कहा कि अगर वे लड़की होते तो कपिल से प्यार कर बैठते.

जॉन कपिल का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत पसंद है. उन्होंने कहा कि लड़कियां गुड लुक्स के अलावा पुरुष के अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर की ओर भी आकर्षित होती हैं. इतनी तारीफों के बाद कपिल तो जैसे सातवें आसमान पर जा पहुंचे. खैर, इस वीकेंड शो पर भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, केसरी लाल यादव और रानी चटर्जी भी नजर आएंगे. बता दें कि शुक्रवार को जॉन की मूवी 'रॉ - रोमियो, अकबर, वाल्टर' रिलीज हो गई है. रॉबी ग्रेवाल की डायरेक्शन में बनीं फिल्म रॉ देशभक्त‍ि से भरपूर है. 

Advertisement
Advertisement