फिल्म समीक्षकों से शानदार रेटिंग पाई और दर्शकों के जरिए पब्लिसिटी बटोर रही जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे ने धीमी शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ ली. श्रीलंका में छिड़े गृह युद्ध और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या पर आधारित यह थ्रिलर पहले दिन सिर्फ 5.17 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी. मगर शनिवार को फिल्म ने 7 करोड़ और रविवार को 8.25 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह फिल्म का देसी मार्केट में पहले वीकएंड पर कमाई का आंकड़ा 20 करोड़ के पार पहुंच गया है.
माना जा रहा है कि फिल्म ठोस रफ्तार से कमाई का आंकड़ा बढ़ाती रहेगी क्योंकि ज्यादातर दर्शक फिल्म को रेकमंड कर रहे हैं औऱ माउथ पब्लिसिटी के सहारे फिल्म दो तीन हफ्तों तक टिकी रह सकती है.
चेन्नई एक्सप्रेस पहुंची 211 करोड़ के पार
उधर रेकॉर्ड पर रेकॉर्ड तोड़ रही शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने तीसरे वीकएंड तक अपनी कमाई का आंकड़ा 211.03 करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया है.
100 करोड़ क्लब के राजा शाहरुख नहीं सलमान खान हैं, देखें कौन से एक्टर की कितनी फिल्में हैं लिस्ट में
गौरतलब है कि इस फिल्म ने आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स के 202 करोड़ रुपये की कमाई के रेकॉर्ड को पहले ही तोड़ देश की सबसे कामयाब फिल्म का गौरव हासिल कर लिया है.
100 करोड़ क्लब की डायरेक्टर लिस्ट का एकछत्र राजा है रोहित, देखें और कौन कौन हैं इसमें
तीन हीरोइनों के बीच टाई है 100 करोड़ क्लब की एक्ट्रेस लिस्ट का टॉप, देखें पूरी लिस्ट