scorecardresearch
 

राजीव गांधी की हत्या और प्रभाकरण की हरकत का क्लू देते मद्रास कैफे का दूसरा ट्रेलर रिलीज

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या, तमिल संगठन एलटीटीई के इसमें रोल, एक नामी महिला पत्रकार द्वारा एलटीटीई प्रमुख प्रभाकरन के लगातार कई इंटरव्यू और इंटेलिजेंस की नाकामयाबी. इन सब चीजों को दिखाती जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

Advertisement
X
फिल्म मद्रास कैफे का पोस्टर
फिल्म मद्रास कैफे का पोस्टर

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या, तमिल संगठन एलटीटीई के इसमें रोल, एक नामी महिला पत्रकार द्वारा एलटीटीई प्रमुख प्रभाकरन के लगातार कई इंटरव्यू और इंटेलिजेंस की नाकामयाबी. इन सब चीजों को दिखाती जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें प्रभाकरन जैसे दिखते मुखिया की स्पीच है, इंटरव्यू है और है इंटेलिजेंस की आपसी टसल का संकेत, जिसके चलते खबर मिलने के बावजूद हादसा रोका नहीं जा सका.

Advertisement

23 अगस्त को रिलीज हो रही है फिल्म मद्रास कैफे. पहले इसका नाम जाफना था. जाफना एलटीटीई के कब्जे में दशकों तक रहे उत्तरी श्रीलंका का मुख्यालय था. बाद में कंट्रोवर्सी से बचने के लिए फिल्म का नाम मद्रास कैफे कर दिया गया.

देखें मद्रास कैफे का दूसरा ट्रेलर

Advertisement
Advertisement