स्पोर्ट्स बाइक के लिए जॉन अब्राहम का लगाव जगजाहिर है. धूम फिल्म में उन्होंने अपनी बाइक राइडिंग स्किल्स को एक्सप्लोर किया था. उन्हें ऑफ स्क्रीन भी स्पोर्ट्स बाइक चलाते देखा गया है. वह एक बार फिर बाइकर्स और उनकी लाइफ पर फिल्म में काम करने जा रहे हैं. वह मुख्य भूमिका निभाने के साथ फिल्म को अजय कपूर के साथ प्रोड्यूस भी करेंगे. फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है. इसका निर्देशन रेनसिल डीसिल्वा करेंगे. यह इसी साल जुलाई में फ्लोर पर जाएगी. जॉन ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.
बता दें कि जॉन अब्राहम और अजय कपूर तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने परमाणु फिल्म द स्टोरी ऑफ पोखरण और अपकमिंग फिल्म रॉ (रोमियो अक्बर वॉल्टर) को प्रोड्यूस किया है. जॉन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- ''मोटर साइकिल के ईर्दगिर्द यह स्टोरी मेरे दिल के काफी करीब है. यह कहानी मानव रिश्ते पर आधारित है.
A story that is close to my heart. Excited to kick start this journey with @ajay0701 and director @RensilDSilva. Shoot begins July 2019.@johnabrahament @KytaProductions pic.twitter.com/Mr9lw7myTF
— John Abraham (@TheJohnAbraham) March 27, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
जॉन ने कहा- ''मैंने दो साल पहले राइडर्स और बाइक के लिए उनके प्यार को लेकर एक फिल्म डेवलप करने के बारे में सोचा था. इस प्रोजेक्ट पर खूब रिसर्च किया गया और टाइम भी खर्च किया गया है. मुझे खुशी है कि इस प्रोजेक्ट से अजय कपूर और रेनसिल जुड़ गए हैं. मैं बहुत उत्साहित हूं कि इस फिल्म में बहुत सारा एक्शन सीक्वेंस होगा, जो कि सड़कों पर फिल्माया जाएगा.''