एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल कैमरे पर कम ही नजर आते हैं. हालांकि प्रिया सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों की तस्वीरें साझा करती रहती हैं. हाल ही में प्रिया ने जॉन की एक तस्वीर पर मजेदार कमेंट किया.
दरअसल, जॉन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में उन्होंने कैजुअल व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम पहना है. लाइट ट्रिम्ड बियर्ड (दाढ़ी) लुक में जॉन ने कैमरे पर कूल पोज दिया. तस्वीर पर प्रिया ने लिखा है 'क्यूटी वॉट ए बूटी'.
View this post on Instagram
Keeping it simple!! 📸 : @avigowariker #schoolbuddies #bombayscotishschool
प्रिया ने दोनों की कुछ और भी तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में प्रिया और जॉन नारियल पानी पीते नजर आ रहे हैं. फोटो में प्रिया ने लिखा है, "तीन नारियल". एक तस्वीर में दोनों पार्टी गेटअप में हैं. प्रिया ने पार्टी लुक की चार तस्वीरें साझा की हैं और इनमें से दो तस्वीरों में उनकी आंखें बंद हैं, साथ ही लिखा है कि क्या आप उन लोगों में से एक हैं जो हर एक फोटो में ब्लिंक (आखें झपकाता है) करता है?.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जॉन और प्रिया की तस्वीरें रिलेशनशिप गोल्स दे रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जब जॉन से यह पूछा गया था कि सोशल इवेंट्स पर प्रिया क्यों नहीं आती, तो जॉन ने बताया था, "प्रिया को यही पसंद है. वह प्राइवेट पर्सन है. उसने लंदन के बिजनेस स्कूल से अपना कोर्स खत्म किया और पहले लॉस एंजिल्स में रहती थी. उसे शांति से अपना काम करना पसंद है और वह मुझे पसंद है."
View this post on Instagram
International love your pet day...But I’m her pet ❤️❤️#someoneisthirdwheeling
जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचाल ने 2014 में गुपचुप तरीके से शादी की थी. बाद में जॉन ने ट्विटर पर फैंस को नए साल की बधाई देते हुए अपनी शादी का खुलासा किया था जहां उन्होंने अपना और प्रिया का नाम मेंशन किश था. जल्द ही जॉन अब्राहम, निखिल आडवाणी के निर्देशन में फिल्म बाटला हाउस में नजर आएंगे. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें जॉन ने संजीव कुमार यादव नाम के पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है.