scorecardresearch
 

जॉन अब्राहम की फोटो पर पत्नी प्रिया रुंचाल ने किया मजेदार कमेंट, लिखा क्यूटी....

एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल कैमरे पर कम ही नजर आते हैं. हालांकि प्रिया सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों की तस्वीरें साझा करती रहती हैं. हाल ही में प्रिया ने जॉन की एक तस्वीर पर मजेदार कमेंट किया.

Advertisement
X
पत्नी प्रिया रुंचाल के साथ जॉन अब्राहम
पत्नी प्रिया रुंचाल के साथ जॉन अब्राहम

Advertisement

एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल कैमरे पर कम ही नजर आते हैं. हालांकि प्रिया सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों की तस्वीरें साझा करती रहती हैं. हाल ही में प्रिया ने जॉन की एक तस्वीर पर मजेदार कमेंट किया.

दरअसल, जॉन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में उन्होंने कैजुअल व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम पहना है. लाइट ट्रिम्ड बियर्ड (दाढ़ी) लुक में जॉन ने कैमरे पर कूल पोज दिया. तस्वीर पर प्रिया ने लिखा है 'क्यूटी वॉट ए बूटी'.

View this post on Instagram

Keeping it simple!! 📸 : @avigowariker #schoolbuddies #bombayscotishschool

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

प्रिया ने दोनों की कुछ और भी तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में प्रिया और जॉन नारियल पानी पीते नजर आ रहे हैं. फोटो में प्रिया ने लिखा है, "तीन नारियल". एक तस्वीर में दोनों पार्टी गेटअप में हैं. प्रिया ने पार्टी लुक की चार तस्वीरें साझा की हैं और इनमें से दो तस्वीरों में उनकी आंखें बंद हैं, साथ ही लिखा है कि क्या आप उन लोगों में से एक हैं जो हर एक फोटो में ब्ल‍िंक (आखें झपकाता है) करता है?.

Advertisement

View this post on Instagram

Three coconuts 🌴 🥥 #happy anniversary

A post shared by Priya Abraham (@priyarunchal) on

View this post on Instagram

Are you one of those ppl who blinks in everyyy photo?? This clearly runs in the fam, now I know J and I are meant to be...And just when I was going to give up BAM we got ☝️. #onemodeloffduty #sleepy #cleanup #triedtoconvincehimtorockascrunchie

A post shared by Priya Abraham (@priyarunchal) on

जॉन और प्रिया की तस्वीरें रिलेशनशिप गोल्स दे रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जब जॉन से यह पूछा गया था कि सोशल इवेंट्स पर प्रिया क्यों नहीं आती, तो जॉन ने बताया था, "प्रिया को यही पसंद है. वह प्राइवेट पर्सन है. उसने लंदन के बिजनेस स्कूल से अपना कोर्स खत्म किया और पहले लॉस एंजिल्स में रहती थी. उसे शांति से अपना काम करना पसंद है और वह मुझे पसंद है."

View this post on Instagram

International love your pet day...But I’m her pet ❤️❤️#someoneisthirdwheeling

A post shared by Priya Abraham (@priyarunchal) on

जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचाल ने 2014 में गुपचुप तरीके से शादी की थी. बाद में जॉन ने ट्विटर पर फैंस को नए साल की बधाई देते हुए अपनी शादी का खुलासा किया था जहां उन्होंने अपना और प्रिया का नाम मेंशन किश था. जल्द ही जॉन अब्राहम, निखिल आडवाणी के निर्देशन में फिल्म बाटला हाउस में नजर आएंगे. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें जॉन ने संजीव कुमार यादव नाम के पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है.

Advertisement
Advertisement