बॉलीवुड कलाकार जॉन अब्राहम को आगामी फिल्म ‘आशाएं’ की कहानी बहुत पसंद आई है इसलिए उन्होंने इस फिल्म में मुफ्त में काम करने का निर्णय लिया है.
‘आशाएं’ की कहानी केवल अब्राहम नहीं बल्कि फिल्म के निर्देशक नागेश कुकुनूर को भी बहुत भाई है और वह भी मुफ्त में काम कर रहे हैं.
इस अभिनेता के करीबी सूत्र ने कहा, ‘‘जॉन और नागेश का मानना है कि यह फिल्म आर्थिक मामलों से काफी उपर है. फिल्म आशा के बारे में है. यह कहानी इस तरह प्रस्तुत की गई है जैसे ये दोनों दर्शकों को सुना रहे हों.’