scorecardresearch
 

गुरुग्राम से अगवा हुई जॉन अब्राहम के ड्राइवर की 12 साल की भांजी

जॉन अब्राहम के ड्राइवर की 12 साल की भांजी गुरुग्राम से हुई अगवा, इंटरव्यू में एक्टर ने इस बारे में कहा... 

Advertisement
X
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

Advertisement

इनदिनों बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम बेहद परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं. इसकी वजह है बीते दिनों अगवा हुई उनके ड्राइवर की 12 साल की भांजी. इस घटना के बारे में जानने के बाद जॉन ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं. देश में बढ़ रही रेप की घटनाओं के सवाल पर जॉन ने इस वाकया का जिक्र किया.

जब कैमरे में कैद हुई फैन्स की हरकत तो भड़के जॉन अब्राहम

जॉन ने बीबीसी से हुई बातचीत में बताया, 'कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के पास गुरुग्राम से मेरे ड्राइवर की 12 साल की भांजी को अगवा कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. लेकिन मन में एक डर तो है ही कि कहीं उसके साथ कुछ गलत ना हुआ हो.'

जॉन अब्राहम ये भी कहा कि देश में महिलाओं के खि‍लाफ अपराध बढ़े हैं. उन्होंने कहा-'ऐसे मामलों में खासतौर से रेप के मामलों में दोषि‍यों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहि‍ए. मैं यह नहीं कहना चाहता था लेकिन मुझे लगता है बलात्कारियों को फांसी की ही सजा होनी चाहिए ताकि इस तरह के अपराध को अंजाम देने वालों के मन में डर पैदा हो.'

Advertisement

15 अगस्त को होगी जॉन और अक्षय की भिड़ंत, अभी से मिल रहे संकेत

जॉन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते' के प्रमोशन के दौरान इस बात का जिक्र किया कि जब से उन्हें उनके ड्राइवर जितेंद्र की भांजी नेहा के किडनेप होने की खबर पता चली है तब से वह बेहद परेशान हैं. उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से काफी डिस्टर्ब हो गए हैं और रात को सो भी नहीं पा रहे हैं. जॉन ने कहा कि इस मामले में उनसे जो संभव मदद हो सके वो वह करेंगे.'

बता दें कुछ दिनों पहले ही जॉन के ड्राइवर जि‍तेंद्र की 12 साल की भांजी नेहा को स्कूल जाते समय बसस्टॉप के पास से अगवा कर लिया गया था. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

Advertisement
Advertisement