इस साल जॉन अब्राहम भी रेस-2 के जरिये सौ करोड़ रु. कमाने वाले हीरो की फेहरिस्त में शामिल हो चुके हैं. हालांकि उनके होम प्रोडक्शन की आइ मी और मैं बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई लेकिन शूटआउट ऐट वडाला को लेकर वे खूब सुर्खिया बटोर रहे हैं. फिल्म में वे गैंगस्टर मन्या सुर्वे के किरदार में हैं. वे तीन आइटम नंबर में खूब नाच भी रहे हैं और आज तीन बजे से वे फेसबुक पर अपने ऑफिशियल पेज अपने चाहने वालों से रू-ब-रू भी होंगे.
मन्या आला रे
शूटआउट ऐट वडाला का हर गाना धमाल है और इसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर की इस फिल्म को लेकर हर अदा अनूठी है. पहले सनी लियोनी और प्रियंका चोपड़ा से पहली बार आइटम सांग करवाए. फिर उन्होंने अलग-अलग शहरों में फिल्म के लिए धमाल प्रमोशन एक्टिविटीज कीं. अब उन्होंने आला रे आला, मन्या आला सांग को अनोखे ढंग से लांच किया है. फिल्म के हीरो जॉन अब्राहम ट्रक के पर सवार होकर जुहू के चंदन थिएटर पहुंचे. इस लांच के मौके पर फिल्म में जॉन के साथ परफॉर्म कर रहीं ऐक्ट्रेस सोफी चौधरी नहीं आ सकीं. उन्हें एक स्टेज शो के लिए फ्रांस जाना पड़ा. हालांकि फिल्म में जॉन धमाल लग रहे हैं, और यह देखना मजेदार भी होगा कि वे कमाई का एक और सैकड़ा मार पाते हैं कि नहीं.
फेसबुक पर जॉन से चैट
जॉन अब्राहम के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है. 17 अप्रैल को दोपहर तीन बजे से वे अपना ऑफिशियल फेसबुक पेज लांच करने जा रहे हैं. इंटरेक्टिव लाइव फेसबुक वीडियो के जरिए अब वे अपने प्रशंसकों से आमने-सामने गुफ्तगु करेंगे. इस बारे में जॉन कहते हैं, ''अब मैं दुनियाभर में मौजूद अपने फैन्स से फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए सीधे जुड़ सकूंगा. सोशल मीडिया एक बढिय़ा माध्यम है जिसके जरिए मुझे लोगों के साथ अपनी बातें शेयर करने, उनकी बातें सुनने और मस्ती करने का मौका मिलेगा. मैं कई सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ा हूं और मैं अपने इन काम को सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ साझा करना पसंद करूंगा.”