scorecardresearch
 

जॉन अब्राहम-सोफी चौधरी की धमाल जोड़ी

रूपहले पर्दे पर पहली बार सोफी चौधरी और जॉन अब्राहम की जोड़ी नजर आएगी. बेशक फिल्म में सोफी जॉन की हीरोइन नहीं हैं. वे तो शूटआउट ऐट वडाला के आला रे आला आइटम नंबर में मान्या सुर्वे (जॉन) के साथ थिरक रही हैं.

Advertisement
X
सोफी चौधरी और जॉन अब्राहम
सोफी चौधरी और जॉन अब्राहम

रूपहले पर्दे पर पहली बार सोफी चौधरी और जॉन अब्राहम की जोड़ी नजर आएगी.

Advertisement

बेशक फिल्म में सोफी जॉन की हीरोइन नहीं हैं. वे तो शूटआउट ऐट वडाला के आला रे आला आइटम नंबर में मान्या सुर्वे (जॉन) के साथ थिरक रही हैं.

इस आइटम नंबर की कोरियोग्राफी अहमद खान ने की है. संजय गुप्ता की इस फिल्म में कंगना रनौत और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका निभा में हैं. फिल्म 1 मई को रिलीज होगी .

Live TV

Advertisement
Advertisement