WWE के सुपरस्टार रेसलर और अभिनेता जॉन सीना की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. लोग उनकी फाइटिंग देखाना खूब पसंद करते हैं. जॉन बड़ी ईमानदारी के साथ खेलने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने अपना 42वां जन्मदिन मनाया. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉ सीना, 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' में नजर आ सकते हैं.
अभिनेता विन डीजल ने शुक्रवार को यह संकेत दिया. डीजल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है जिसमें उन्होंने फिल्म और अपने दिवंगत साथी पॉल वॉल्कर के बारे में बात की, जिनकी 2013 में कार क्रैश में मौत हो गई थी. इस वीडियो के अंत में नीले सूट में जॉन सीना नजर आ रहे हैं और दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
डीजल ने कहा, "दोस्तों, आपको तो पता ही है कि मैं हमेशा तेज सोचता हूं. मैं हमेशा आपकी ईमानदारी के योग्य कुछ अलग बनाने की जिम्मेदारी के बारे में सोचता हूं. मुझे पता है कि यह थोड़ा अजीब है, लेकिन मुझे लगता है कि हर साल पैब्लो (पॉल) सच की लड़ाई के लिए मेरे पास एक फौजी को भेजता है. पैब्लो मेरे पास किसे लेकर आया है, आज मैं उसे सामने लाता हूं. सबको प्यार."
View this post on Instagram
इससे पहले सीना ने 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज में शामिल होने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा था, "यह मेरा सपना है कि मुझे मौका मिले." बता दें कि जॉन सीना हॉलीवुड के लिए कोई नया नाम नहीं हैं. वे ब्लॉकर्स, द मैरीन, 12 राउंड्स और द वॉल जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.