बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन पर रोक लगाने का मुद्दा एक फिर गरमाया है. फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' से नई बहस छिड़ गई है. पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली द्वारा इस फिल्म में गाए एक गाने का विरोध हो रहा है.
तमाम सेलेब्रिटीज ने इसका विरोध किया है. जॉन अब्राहम ने अपने बयान में कहा, 'सबसे पहले मैं भारत का नागरिक हूं. उसके बाद मैं फिल्म इंडस्ट्री में हूं. पहले मैं हिन्दुस्तानी हूं, उसके बाद हिन्दू, सिख, इसाई हूं. ये हमारे जहन में बैठ जाना चाहिए कि आपका देश पहले है. लेकिन मैं हमारे पॉलिसी मेकर्स को भी ये कहना चाहता हूं कि आप अपने बयान पर कायम रहें. आप जो कहते हो, उससे हमें खुशी मिलती है, लेकिन आप खुद अपनी बात पर कायम नहीं हो. एक दिन कहते हो करो बैन, एक दिन कहते हो छोड़ दो. यदि आपकी एकता में स्थिरता नहीं है तो हम तो क्रिएटिव लोग हैं, वही करेंगे जो करना है.
ऐसे शुरू हुई थी सलमान-अरिजीत की अनबन, अब तक सुलह नहीं!
जॉन अब्राहिम ने कहा, ''मैं क्रिएटिव आदमी हूं, मुझे अगर क्रिएटिव लोग चाहिए तो मैं लूंगा. क्योंकि मुझ पर कोई रोक नहीं है. एक रोकता है, दूसरा कहता है करो. पूरी तरह बंद करें तो ही हम फॉलो करेंगे. पॉलिसी सही होनी चाहिए बस. हमारे जवान सामने मर रहे हैं तो आप रूल बनाइए. एक कलाकार के तौर पर हम कंफ्यूज हैं. मैं एक प्रोड्यूसर हूं और मैं देखता हूं कि हमारे खुद के लोग कंफ्यूज हैं तो मैं बाहर क्यों देखूं.''
इस विवाद से जुड़े बाबुल सुप्रियो ने कहा है, यदि हम पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करेंगे तो हमारे सैनिकों का मनोबल बढ़ेगा कि स्टार और बॉलीवुड पाक कलाकारों के खिलाफ कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा, हमारे प्रधानमंत्री सारे प्रोटोकॉल तोड़कर पाकिस्तानी पीएम से मिलने जाते हैं. मुझे इसी पीसी के लिए डांट भी पड़ सकती हैं, लेकिन मैं आज यहां सारे सवालों के जवाब दूंगा.
'वेलकम टू न्यूयॉर्क में अरिजीत ने गाया ही नहीं तो हटाने की बात कहां से आई'
बता दें कि बाबुल सुप्रियो ने अरिजीत के गाने को हटाकर राहत गवाने पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ‘मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि जब भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा हुआ है, तो हम सीमा पार टैलेंट क्यों ढूंढ रहे हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए कि एफएम पर पाकिस्तानी गायकों के गाने चलें और समाचार चैनलों पर पाकिस्तानी हमले में शहीद जवानों के.’ उन्होंने कहा था, ‘मुझे आतिफ असलम या राहत से कोई परेशानी नहीं, उनकी नागरिकता से परेशानी है. बॉलीवुड दुनियाभर में भारत का प्रतिनिधित्व करता है. पाक कलाकारों को बैन कर दुनियाभर में पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद का विरोध करना चाहिए. बॉलीवुड से शोहरत पाने वाले किसी भी पाकिस्तानी कलाकार ने भारत में हमलों को लेकर अपने देश की निंदा नहीं की है.’