बॉलीवुड फिल्म धूम के बाद अभिनेता जॉन अब्राहम एक बार फिर दोस्ताना में नजर आएंगे और उनका कहना है कि उनका अभिषेक के साथ तालमेल इतना बेहतर है कि वे उनसे बेपनाह प्रेम करते हैं.
जॉन ने एक साक्षात्कार में बताया कि अभिषेक सिर्फ साथी कलाकार या सहयोगी नहीं हैं. वे मेरे मित्र हैं और मैं उन्हें बेपनाह प्यार करता हूं. हम दोनों दोस्ताना में दिखेंगे. हमारे बीच गजब का तालमेल है. इस फिल्म में हम दोनों जोड़ीदार होंगे. दोनों को इस बात का अफसोस है कि उन्होंने फिल्म के म्युजिक वीडियो के लिए मां दा लाडला गाना अलग से शूट किया.
इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं और इसका निर्देशन तरुण मनसुखानी संभाल रहे हैं. मनसुखानी का कहना है कि इस गाने को जानबूझकर दोनों पर अलग-अलग फिल्माया गया. उनका कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि मैं फिल्म के एक गाने को बाकी फिल्म से अलग दिखाना चाहता था. बाकी फिल्म में वे दोनों साथ-साथ ही रहे हैं.
उन्होंने बताया कि इससे पहले देसी गर्ल गीत की शूटिंग में सभी एक साथ थे और सभी ने मस्ती भी खूब की. प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म में एक प्रमुख भूमिका निभा रही हैं जबकि बिपाशा बसु मेहमान कलाकार के रूप में नजर आएंगी.