scorecardresearch
 

सिंगर एल्विस प्रेसली के नाती ने किया सुसाइड, केली प्रेस्टन ने हारी कैंसर से जंग

इस बात का खुलासा जॉन ने इंस्टाग्राम पर केली की फोटो शेयर कर किया. उन्होंने लिखा- बहुत भरी मन से मुझे बताना पड़ रहा है कि मेरी खूबसूरत पत्नी केली ब्रेस्ट कैंसर से दो साल लंबी जंग को हार गई है. उसने कई लोगों के प्यार और सपोर्ट के साथ बहुत बहादुरी से लड़ाई की.

Advertisement
X
जॉन ट्रावोल्टा, केली प्रेस्टन, लीसा मैरी प्रेसली, बेंजामिन
जॉन ट्रावोल्टा, केली प्रेस्टन, लीसा मैरी प्रेसली, बेंजामिन

Advertisement

लगता है बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड के लिए भी 2020 अच्छा नहीं जा रहा है. इस साल बॉलीवुड के कई स्टार्स ने दुनिया को अलविद कहा है तो हॉलीवुड में भी ऐसा ही हो रहा है. अब हॉलीवुड के फेमस एक्टर जॉन ट्रावोल्टा ने अपनी पत्नी केली प्रेस्टन को खो दिया. 57 साल की केली ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं.

इस बात का खुलासा जॉन ने इंस्टाग्राम पर केली की फोटो शेयर कर किया. उन्होंने लिखा- बहुत भरी मन से मुझे बताना पड़ रहा है कि मेरी खूबसूरत पत्नी केली ब्रेस्ट कैंसर से दो साल लंबी जंग को हार गई है. उसने कई लोगों के प्यार और सपोर्ट के साथ बहुत बहादुरी से लड़ाई की.

View this post on Instagram

It is with a very heavy heart that I inform you that my beautiful wife Kelly has lost her two-year battle with breast cancer. She fought a courageous fight with the love and support of so many. My family and I will forever be grateful to her doctors and nurses at MD Anderson Cancer Center, all the medical centers that have helped, as well as her many friends and loved ones who have been by her side. Kelly’s love and life will always be remembered. I will be taking some time to be there for my children who have lost their mother, so forgive me in advance if you don’t hear from us for a while. But please know that I will feel your outpouring of love in the weeks and months ahead as we heal. All my love, JT

Advertisement

A post shared by John Travolta (@johntravolta) on

इसके आगे जॉन ट्रावोल्टा ने केली के डॉक्टर्स को शुक्रिया कहा. उन्होंने ये भी बताया कि वे कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताने वाले हैं. जॉन ने लिखा- केली के प्यार और जिंदगी को हमेशा याद रखा जाएगा. मैं अपने बच्चों का ध्यान रखने में थोड़ा समय लगाने वाला हूं, क्योंकि उन्होंने अपनी मां को खोया है. तो मुझे अभी से माफ़ कर दें अगर आपको जवाब ना दूं. लेकिन प्लीज ये याद रखें कि आने वाले समय में मैं आपके प्यार को याद रखूंगा. बता दें कि जॉन और केली पिछले 29 सालों से साथ थी. दोनों के दो बच्चे एला और बेंजामिन हैं.

केली और जॉन की बेटी एला ट्रावोल्टा ने भी मां के लिए इमोशनल पोस्ट लिखी. परिवार के प्रवक्ता ने एक पीपल मैगजीन से बातचीत में कहा- 12 जुलाई 2020 की सुबह केली प्रेस्टन ने ब्रेस्ट कैंसर से चली दो साल की जंग के बाद अपनी आखिरी सांस ली. उन्होंने अपनी इस लडाई को प्राइवेट रखना सही समझा था और पिछले काफी समय से अपना इलाज करवा रही थीं. इस बारे में उनके परिवार और करीबी दोस्तों को ही पता था.

View this post on Instagram

Advertisement

I have never met anyone as courageous, strong, beautiful and loving as you. Anyone who is lucky enough to have known you or to have ever been in your presence will agree that you have a glow and a light that never ceases to shine and that makes anyone around you feel instantly happy. Thank you for being there for me no matter what. Thank you for your love. Thank you for your help and thank you for making this world a better place. You have made life so beautiful and I know you will continue to do so always. I love you so much mama.❤️

A post shared by Ella Travolta (@ella.travolta) on

एक्ट्रेस दिव्या चौकसे ने हारी कैंसर से जंग, मरने से पहले लिखा- डेथबेड पर हूं

सिंगर एल्विस प्रेसली के नाती Benjamin Keough का निधन

जॉन ट्रावोल्टा के साथ-साथ Keough परिवार के लिए भी दुख की घड़ी है. एल्विस की बेटी लीसा मैरी प्रेसली और उनके पति Danny Keough ने अपने बेटे Benjamin Keough को खो दिया है. Benjamin Keough की उम्र महज 27 साल थी. माना जा रहा है कि बेंजामिन ने सुसाइड किया है. इस बात से उनके परिवार को बहुत बड़ा झटका लगा है.

Advertisement

एक पब्लिकेशन से बातचीत में लॉ एन्फोर्समेंट के सूत्र ने बताया कि बेंजामिन को रविवार को कैलिफोर्निया के कलाबसास में मृत पाया गया. उनके शरीर पर गोली का निशान था. ई-न्यूज से बात करते हुए लीसा की प्रवक्ता ने कहा- वो (लीसा) पुरी तरह से टूट गई हैं. वे फिलहाल अपने 11 साल के जुड़वां बच्चों और बेटी Riley Keough के लिए ताकतवर बने रहने की कोशिश कर रही हैं. उस लड़के (बेंजामिन) को लीसा बेहद प्यार करती थीं. वो उनकी जिंदगी था.

View this post on Instagram

Flashback!!!! Backstage with Ben @opry on 8/21/12❤️

A post shared by Lisa Marie Presley (@lisampresley) on

सुशांत को मिलने वाले सपोर्ट के लिए बहन श्वेता ने फैन्स को कहा शुक्रिया

Benjamin Keough हॉलीवुड के सबसे फेमस सितारों में से एक के परिवार का हिस्सा थे. उनके नाना एल्विस प्रेसली को दुनियाभर में जाना जाता है और उनके पिता Danny Keough भी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. बेंजामिन खुद भी म्यूजिक में करियर बनाने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि वे लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते थे. पिछले साल जून में बेंजामिन, एल्विस से मिलती-जुलती शक्ल के कारण सुर्खियों में आए थे. लोगों का कहना था कि वे बिल्कुल अपने नाना एल्विस जैसे नजर आते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement