बैड्र पिट और राबर्ट पैटिसन को चाहने वाली बालाओं को इस समाचार से भले धक्का पहुंचे लेकिन पीपुल मैग्जीन ने हॉलीवुड के दिलों की धड़कन और ‘कैरिबियन पाइरेट’ जॉनी डिप को इस साल दुनिया के सबसे आकषर्क मर्द के खिताग से नवाजा है.
डिप ने पिछले साल के विजेता ह्यूग जैकमैन की जगह ली है. 46 साल के डिप को यह खिताब दूसरी बार मिला है. 2003 में भी दुनिया के सबसे सेक्सी पुरुष रहे डिप का नाम हॉलीवुड के सबसे ज्यादा पाने वाले स्टारों की फेहरिस्त में भी शुमार होता है. इस खिताब के साथ ही डिप बैड्र पिट और जॉर्ज क्लूनी के क्लब में शामिल हो गए हैं . ये तीनों सबसे सेक्सी होने का ताज दो बार पहन चुके हैं.