निर्देशक अब्बास टायरवाला की पत्नी पाखी पति की आगामी फिल्म में अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी.
पाखी के साथ काम करने को लेकर जॉन काफी उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि मैं अब्बास और पाखी को काफी पहले जानता हूं. दोनों काफी अच्छे हैं. मुझे निर्देशक की पत्नी के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है.
जॉन ने कहा कि अब्बास की आगामी फिल्म की पटकथा भी पाखी ने ही तैयार किया है. उन्होंने कहा कि पाखी के बारे में लोगों को काफी जानकारी है लेकिन वह खूबसूरत हैं. इसे आप एक बड़े फायदे के रूप में देख सकते हैं कि दर्शकों ने उन्हें अभी तक नहीं देखा है.