हॉलीवुड फिल्म जोकर ने दुनियाभर में शानदार कमाई की है और ये फिल्म 1 बिलियन डॉलर्स की ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी है. आर्थर नाम के एक शख्स की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में कई डार्क पहलुओं को भी दिखाया गया है. इसके अलावा भी ये फिल्म विवादों में रही है. दरअसल यूएस आर्मी ने 18 सितंबर को एक सेफ्टी नोटिस जारी किया था.
एफबीआई से मिले इनपुट्स के बाद आर्मी के इस नोटिस में कहा गया था कि सोशल मीडिया के कुछ पोस्ट्स का विश्लेषण करने के बाद ये सामने आया है कि फिल्म जोकर की रिलीज के दिन इंसेल समुदाय के कुछ लोग थियेटर्स पर गोलीबारी की ताक में थे. साल 2012 में क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म दि डार्क नाइट राइजेज रिलीज होने पर कोलोराडो में एक शख्स थियेटर में गोलीबारी कर चुका है. माना जा रहा था कि सात साल बाद जोकर फिल्म के दौरान एक बार फिर ऐसा हादसा हो सकता है.
फिनिक्स ने फिल्म से जुड़े विवादों पर कही ये बात-
हालांकि आर्मी और अमेरिकी पुलिस की सक्रियता के चलते ऐसी कोई घटना इस बार नहीं हुई है और जोकर के लीड एक्टर वाकीन फिनिक्स ने भी आखिरकार इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. उन्होंने लॉस एंजेलेस टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि उन्होंने जोकर फिल्म को लेकर विवादों पर चुप्पी साधे रखी क्योंकि इससे कई गैर जरूरी चीजों को हवा मिल सकती थी. गौरतलब है कि फिल्म जोकर ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की है और रायन रेनोल्ड्स की फिल्म डेडपूल 2 को पीछे छोड़ दिया है.
वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर्स वॉर्नर ब्रदर्स ने इस विवाद पर अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि अमेरिका में गन कल्चर बेहद चिंता की बात है लेकिन हमारी कहानी का मकसद ये है कि हम लोगों के बीच मुश्किल मुद्दों को लेकर बातचीत का कल्चर पैदा करना चाहते हैं. हम ये साफ करना चाहते हैं कि ये फिल्म किसी भी स्तर पर रियल लाइफ हिंसा को सपोर्ट नहीं करती है और फिल्ममेकर से लेकर स्टूडियो तक, किसी की भी इस कैरेक्टर को हीरो की तरह प्रस्तुत करने की मंशा नहीं है.