scorecardresearch
 

क्या जोकर के सामने टिक पाएगी ऋतिक-टाइगर की वॉर, 2 अक्टूबर को होगा सामना

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर का इंतजार सभी फैंस को बेसब्री से है. लेकिन इस फिल्म की टक्कर अब जल्द ही हॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन्स में से एक से होने जा रही है. बैटमैन कॉमिक्स और फिल्म के बड़े विलेन जोकर पर बनी फिल्म टक्कर 2 अक्टूबर को ऋतिक और टाइगर की वॉर से होगी.

Advertisement
X
फिल्म वॉर और जोकर के पोस्टर्स
फिल्म वॉर और जोकर के पोस्टर्स

Advertisement

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर का इंतजार सभी फैंस को बेसब्री से है. लेकिन इस फिल्म की टक्कर अब जल्द ही हॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन्स में से एक से होने जा रही है. बैटमैन कॉमिक्स और फिल्म के बड़े विलेन जोकर पर बनी फिल्म टक्कर 2 अक्टूबर को ऋतिक और टाइगर की वॉर से होगी.

जोकर को 4 अक्टूबर को रिलीज करने का फैसला किया गया था. हालांकि, अब इसकी रिलीज डेट को बदलकर 2 अक्टूबर कर दिया गया है. वार्नर ब्रोज इंडिया ने ट्वीट कर फैंस को ये खुशखबरी सुनाई. अगर आप सुपरहीरो फिल्मों के फैंस हैं तो आपको फिल्म जोकर का बेसब्री से इंतजार होगा.

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ये सिर्फ जोकर और वॉर की टक्कर नहीं बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच की टक्कर है. जैसा कि सभी जानते हैं बॉलीवुड की फिल्मों से जब हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्में टकराती हैं तो इसका अंजाम देखने लायक होगा है. ऐसे में क्या वॉर, फिल्म जोकर के सामने टिक पाएगी या फिर बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरेगी ये देखने वाली बात होगी.

Advertisement

View this post on Instagram

Tomorrow 😊 #jaijaishivshankar #hrithikvstiger #war

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

बता दें कि फिल्म वॉर, एक गुरु (ऋतिक रोशन) और चेले (टाइगर श्रॉफ) की कहानी है. इस एक्शन फिल्म में फैंस को ऋतिक और टाइगर के बीच जबरदस्त टक्कर के साथ-साथ बढ़िया डांस भी देखने को मिलेगा. फिल्म में एक्ट्रेस वाणी कपूर ने भी काम किया है.

वहीं हॉलीवुड एक्टर वाकीन फीनिक्स की फिल्म जोकर, डीसी के सबसे खतरनाक विलेन्स में से एक जोकर की जिंदगी की कहानी है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आर्थर फ्लेक्स अपनी दिमागी परेशानियों के चलते जोकर बना और क्राइम की दुनिया में गया. फिल्म में वाकीन फीनिक्स के साथ रोबर्ट डी नीरो, फ्रांसिस करॉय संग अन्य हैं.

ध्यान देने वाली बात ये भी है कि फिल्म जोकर को दुनियाभर में बढ़िया रिव्यू मिल रहे हैं. वाकीन फीनिक्स और अन्य एक्टर के काम की तारीफ भी काफी हो रही है. इस फिल्म को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में 8 मिनट लम्बी स्टैंडिंग ओवेशन मिली थी.

Advertisement
Advertisement