अक्षय कुमार 2013 की लोकप्रिय कोर्ट रूम कॉमेडी फिल्म 'जॉली एलएलबी' के अगले पार्ट में वकील की भूमिका में नजर आने वाले हैं. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है.
फिल्म में अक्षय वकील के किरदार में नजर आंएगे जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, मूंछें और माथे पर टीका लगाकर अक्षय ने अपने किरदार को दिलचस्प अंदाज दिया है. मुंबई के एक स्टूडियो में कोर्ट रूम ड्रामा का सेट लगाया गया है. बता दें कि अन्नू कपूर इस फिल्म में अक्षय के साथ कोर्ट रूम में बहस करते नजर आएंगे.
अक्षय ने ट्विटर पर अपने लुक की एक तस्वीर भी शेयर की हैं जिसमें वह काफी गंभीर दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के साथ अक्षय ने ट्वीट किया, 'नई फिल्म के लिए नए लुक के साथ नया दिन. 'जॉली एलएलबी 2'! ये है जजमेंट डे 10 फरवरी, 2017!'
New day with a new look for a new film, let the mayhem begin! #JollyLLB2 it is! Judgement day 10th February, 2017! pic.twitter.com/QgfuXkrxFh
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 18, 2016
ऐसा कहा जा रहा है कि अगले सीक्वल की शूटिंग लखनऊ और वाराणसी में शूट की जाएगी. 10 दिन जॉली की शूटिंग चलेगी फिर अक्षय 'रुस्तम' के प्रमोशन में जुट हो जाएंगे जिसमें वो कानून तोड़ते नजर आएंगे. 2013 में आई फिल्म 'जॉली एलएलबी' के निर्देशक सुभाष कपूर हैं. यह एक संघर्षरत वकील की कहानी है, जो एक हिट एंड रन मामले में पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए लड़ता है.