फिल्म 'जॉली LLB' के डायरेक्टर सुभाष कपूर को एक्ट्रेस गीतिका त्यागी छेड़छाड़ मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई. बॉलीवुड एक्ट्रेस गीतिका ने उन पर इसी साल फरवरी में आरोप लगाया था और इससे जुड़ा एक वीडियो भी अपलोड किया था.
सोमवार को गीतिका त्यागी ने पुलिस में जाकर सुभाष के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया. जिसके बाद वर्सोवा पुलिस ने सुभाष को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया जहां से 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत मिल गई. उधर, गीतिका का कहना है कि उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था और बॉलीवुड ने इस मामले में उनका साथ नहीं दिया है.
फरवरी में सामने आया था मामला
गौरतलब है कि फरवरी में पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने सुभाष कपूर पर यौन शोषण का आरोप
लगाया था. गीतिका फिल्म 'वन बाई टू' और 'व्हाट द फिश' में नजर आ चुकी हैं जबकि सुभाष कपूर ने 'जॉली
एलएलबी' और 'फंस गए रे ओबामा' जैसी कॉमेडी फिल्में बनाई हैं.
गीतिका ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसका टाइटल 'Subhash Kapoor’s true face' (सुभाष कपूर का असली चेहरा) है. यह वीडियो हिडेन कैमरा से लिया गया था और इसमें सुभाष कपूर, उनकी पत्नी डिंपल खरबंदा और गीतिका को इस मामले पर बात करते दिखाया गया था.
31 मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में सुभाष कपूर की पत्नी डिंपल को गिड़गिड़ाते हुए देखा गया है. जो इस मामले को प्राइवेट रखने के लिए कह रही हैं. डिंपल ने वीडियो में कहा है कि वो नहीं चाहती कि उनके बेटे को अपने पापा की करनी के लिए कुछ भुगतना पड़े.
वीडियो में गीतिका के रोने की आवाजें सुनी जा सकती हैं उसके बाद वो आकर सुभाष कपूर को एक थप्पड़ रसीद करती हैं.
गीतिका ने इस वीडियो को पोस्ट करने के पीछे अपने इंटेशन भी पोस्ट किए हैं.
मामले से जुड़े
कुछ पुराने ट्वीट...
people who support the woman in issue like this not
only make her stronger but also give courage to those who will
speak up in future.
— Geetika Tyagi (@TyagiGeetika) February 19, 2014
@TyagiGeetika more
power to you. May this end the mental suffering that you've been
going through ever since.
— Atul Sabharwal (@sabharwalatul) February 18, 2014
@sabharwalatul it
took a lot of courage but finally I did it. Thank you Atul
—
Geetika Tyagi (@TyagiGeetika) February 18, 2014
@TyagiGeetika Time to
completely expose the one who attacked you. You know it is
time.
— Atul Sabharwal (@sabharwalatul) February 9, 2014
गीतिका ने लिखा है-
ये उन लड़कियों के लिए है जो किसी सामाजिक या प्रोफेशन काम के लिए इस आदमी, (सुभाष कपूर) से संपर्क करें
और इसे पिता या बड़े भाई के रूप में देखने की भूल कर बैठें.
ये वीडियो उन सभी लड़कियों के लिए है, जो कभी यौन शोषण की विक्टिम बनी हों. आपके साथ घिनौनी हरकत करने वाले की बीवी, बहन, मां या बेटी के गिड़गिड़ाने से पीछे न हटें. डिंपल खरबंदा इस कांड के बाद हफ्ते भर बेशर्मी से अवार्ड फंक्शन में शिरकत करती देखी गईं. उन्हें नहीं पता था कि मैं इसका वीडियो बना रही हूं. मेरे लिए ये वीडियो अपलोड करना आसान नहीं था. एक लड़की दोनों कंडीशन में झेलती है अगर वो चुप रहे या फिर अपने ऊपर हुए जुल्म पर बोले.