अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का गाना 'बावरा मन' रिलीज हो गया है. यह रोमांटिक गाना है. अक्षय और हुमा की कैमेस्ट्री बहुत अच्छी दिख रही है. इस गाने के लिरिक्स और इसकी पिक्चराइजेशन दोनों ही बेहद खूबसूरत हैं.
इससे पहले 'जॉली एलएलबी 2' का गाना 'गो पागल' रिलीज हुआ था, जो होली थीम पर तैयार किया गया है.
अक्षय कुमार ने इसे ट्विटर पर शेयर किया. अक्षय ने ट्वीट किया, 'जॉली एलएलबी 2' से 'बावरा मन' सबसे पसंदीदा गाना है. गाने के बोल बहुत खूबसूरत हैं.'
Here's my most fav. romantic song,pay attention to the lyrics,they're simply beautiful, #BawaraMann from #JollyLLB2! https://t.co/g7Q50SkJUG
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 11, 2017
इस गाने को गाया है जुबिन नौटियाल और नीति मोहन ने और लिरिक्स जुनैद वासी ने लिखें हैं. इस फिल्म में अक्षय और हुमा के अलावा अनु कपूर, मानव कौल और सौरभ शुक्ला भी हैं. सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित 'जॉली एलएलबी 2' 10 फरवरी को रिलीज होगी.
देखें गाना...