scorecardresearch
 

'जॉली' अक्षय के पास नहीं रहा स्कूटर, जानें कौन ले गया...

अक्षय कुमार का 'जॉली एलएलबी2' का स्पेशल स्कूटर याद है आपको! अब यह किसी और का हो गया है...

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने 'जॉली एलएलबी2' के साथ एक बार फिर सफलता का स्वाद लिया है. वैसे उनके किरदार के साथ फिल्म में उनके स्कूटर को भी खूब पसंद किया गया.

Advertisement

क्या आप जानते हैं, यह स्कूटर अब किसी और की प्रॉपर्टी हो गया है. दरअसल, फिल्म की प्रमोशन के लिए एक कॉन्टेस्ट रखा गया था. और जीतने वाले को यह स्कूटर मिला था.

जॉली एलएलबी-2 की मुश्किल बढ़ी, HC का समन पर रोक से इनकार

'जॉली एलएलबी2' के इस कॉन्टेस्ट को जीता है पंजाब के भटिंडा के मनि गर्ग ने. वैसे उनको यह स्कूटर खुद अक्षय कुमार ने गिफ्ट किया.

इस मौके पर फॉक्स स्टार के सीइओ विजय सिंह ने ये भी ऐलान किया कि आने वाले वक्त में 'जॉली 3' भी बनेगी.

भारतीय मार्केट में जॉली एलएलबी 2 की कमाई पहुंची 88 करोड़

जॉली एलएलबी-2 की मुश्किल बढ़ी, HC का समन पर रोक से इनकार


Advertisement
Advertisement