साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के पिता नंदमुरी हरिकृष्णा की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वे जाने माने साउथ एक्टर और TDP नेता थे. सड़क हादसे के बाद उन्हें गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद नंदमुरी हरिकृष्णा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए.
आज सुबह नंदमुरी हरिकृष्णा की कार का तेलंगाना के नालगोंडा जिले में एक्सीडेंट हुआ था. वे नेल्लोर से हैदराबाद वापस जा रहे थे. उसी दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. न्यूज एजेंसी ANI ने हादसे की जानकारी दी है.
#UPDATE: Actor and TDP leader Nandamuri Harikrishna succumbs to his injuries. He met with an accident in Telangana's Nalgonda district, early morning today https://t.co/ix203jyTOi
— ANI (@ANI) August 29, 2018
नंदमुरी ने तेलुगू सिनेमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम शुरू किया था. वे दिग्गज एक्टर और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम नंदमुरी तारक रामा राव के चौथे बेटे थे. नंदमुरी की दो शादियां हुईं. पहली शादी से उनके 2 बेटे (कल्याण राम, जानकी राम) और एक बेटी सुहासिनी हैं. दूसरी शादी से नंदुमुरी हरिकृष्णा के एक बेटे हैं. जो साउथ सिनेमा के पॉपुलर स्टार जूनियर NTR हैं.