फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी अंतिम फिल्म ‘जब तक है जान’ 100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई है. फिल्म ने महज छह दिनों में सौ करोड़ के क्लब में अपनी जगह बना ली है.
'जब तक है जान' ने छह दिनों के भीतर दुनियाभर में 120 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. दीपावली के मौके पर अभिनेता अजय देवगन की भूमिका वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार ’ के साथ प्रदर्शित होने वाली ‘जब तक है जान’ ने भारत में 80.73 करोड़ रुपए की कमाई की है.
अभिनेता शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने भारत में मंगलवार को 15.23, बुधवार 19.54 करोड़, गुरुवार को 14.45 करोड़, शुक्रवार को 11.17 करोड़, शनिवार को 10.38 करोड़ और रविवार को 9.96 करोड़ रुपए का कारोबार किया.
इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं. फिल्म ने विदेशों में 41.7 करोड़ रुपए का व्यवसाय किया है. वैसे 'जब तक है जान' के आगे निकलने की एक वजह यह भी है कि यह फिल्म देशभर में 2730 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई, जबकि 'सन ऑफ सरदार' को 1900 स्क्रीन ही मिले थे.
एक्सपर्ट का कहना है कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन ने दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन को गिरा दिया. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों फिल्मों को इन कुछ दिनों में करीब 16 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है. 17 नवंबर को मुंबई के थिएटर पूरी तरह से बंद थे.