कंगना रनौत ने मंगलवार को जजमेंटल है क्या फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी. फिल्म की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ कंगना रनौत की मां और बहन रंगोली चंदेल नजर आईं. फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहने वाली रंगोली चंदेल ने कंगना की जमकर तारीफ की. रंगोली ने फिल्म के एक्टर राजकुमार राव के नाम भी स्पेशल पोस्ट लिखी है.
रंगोली ने राजकुमार के काम की तारीफ करते लिखा, "राज तुम्हारे बारे में क्या कहूं. सिर्फ तुम ही कंगना को जोरदार टक्कर दे सकते हो. तुम्हारे काम का बहुत सम्मान करती हूं. फिल्म बनाने के लिए बॉस गर्ल एकता कपूर को शुक्रिया."
बता दें कंगना और राजकुमार की जोड़ी इससे पहले क्वीन में नजर आई थी. दोनों के काम को फिल्म में काफी पंसद किया गया था. रंगोली आमतौर पर सोशल मीडिया पर सेलेब्स की क्लास लगाते नजर आती हैं, राजकुमार, रंगोली से अपनी तारीफ सुनकर जरूर खुश हो रहे होंगे.
Raj what do I say about you, only you can give Kangana zordaar takkar 🙏🙏🙏 immense respect for your talent and kudos to our boss girl @ektaravikapoor for making this film 🙏 @RajkummarRao pic.twitter.com/pTRxU0WuWz
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 24, 2019
वैसे रंगोली ने कंगना, राजकुमार के अलावा पूरी टीम की तारीफ की. उन्होंने कनिका ढिल्लन को एक शानदार कहानी लिखने के लिए बधाई भी दी है.
After Fashion, Queen, TWMR, Manikarnika here’s another iconic character Bobby Garewal Batliwala, thanks @KanikaDhillon for Bobby 🙏 pic.twitter.com/oiL3PgadW3
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 24, 2019
बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के चुनिंदा सितारे नजर आए. इनमें ज्यादातर वो सेलेब्स थे जिनके साथ कंगना या तो काम कर चुकी हैं या फिर काम करने वाली हैं. बॉलीवुड का कोई बड़ा सितारा स्क्रीनिंग पर नजर नहीं आया.