scorecardresearch
 

कंगना-राजकुमार की जजमेंटल का चला जादू, दूसरे दिन कमाई में जबरदस्त उछाल

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक कमाई के बाद जजमेंटल है क्या की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. फिल्म ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़.

Advertisement
X
जजमेंटल है क्या पोस्टर
जजमेंटल है क्या पोस्टर

Advertisement

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक कलेक्शन के बाद दूसरे दिन फिल्म जजमेंटल है क्या की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. जहां पहले दिन फिल्म ने उम्मीद से कम का कारोबार किया वहीं दूसरे दिन उम्मीद से ज्यादा की बढ़त भी हासिल की है.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म जजमेंटल है क्या ने दूसरे दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन महज 4.20 करोड़ का कलेक्शन किया था. शुक्रवार 26 जुलाई को रिलीज जजमेंटल है क्या ने फर्स्ट डे शो में लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म में कंगना और राजकुमार की एक्ट‍िंग की जमकर तारीफ की जा रही है.

View this post on Instagram

Get ready for craziness that cuts through! Mental Hai Kya releasing on 21st June 2019. #MentalHaiKya #MentalHaiKyaOn21stJune #KanganaRanaut @rajkummar_rao @ektaravikapoor @prakashkovelamudi @ruchikaakapoor @shaaileshrsingh @kanika.d #rajkummarrao @balajimotionpictures

Advertisement

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

बता दें कि फिल्म को देशभर में लगभग 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. वहीं कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा स्टारर अर्जुन पटियाला भी 26 जुलाई को रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों को सिनेमाघरों में पहले से जमी द लॉयन किंग और सुपर 30 से कड़ी टक्कर मिली है. जहां जजमेंटल है क्या ने 4.20 करोड़ का तो वहीं अर्जुन पटियाला ने 1.25 करोड़ से ओपनिंग की थी.

मालूम हो कि साइकोलॉजिकल थ्रिलर जजमेंटल है क्या का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है. जबकि एकता कपूर, शोभा कपूर और शैलेश आर सिंह ने इसे प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म बॉबी (कंगना) और केशव (राजकुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें जिम्मी शेरगिल और अमायरा दस्तूर ने भी अच्छा काम किया है.

Advertisement
Advertisement