scorecardresearch
 

दीया मिर्जा के बाद टूटा एक और रिश्ता, इस सेलिब्र‍िटी कपल ने लिया अलग होने का फैसला

दीया म‍िर्जा और साह‍िल का रिश्ता टूटने के बाद बॉलीवुड में एक और सेलिब्र‍िटी कपल के अलग होने की खबर आ रही है. ये कपल है, कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या की राइटर कनिका ढ‍िल्लन.

Advertisement
X
कंगना रनौत संग कन‍िका
कंगना रनौत संग कन‍िका

Advertisement

दीया म‍िर्जा और साह‍िल का रिश्ता टूटने के बाद बॉलीवुड में एक और सेलिब्र‍िटी कपल के अलग होने की खबर आ रही है. ये कपल है, कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या की राइटर कनिका ढ‍िल्लन.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक राइटर कनिका ढ‍िल्लन ने फिल्म जजमेंटल है क्या के डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुडी संग शादी रचाई थी. प्रकाश कोवेलामुडी ने स्पॉटबाय से बातचीत में रिश्ता टूटने की खबर को कंफर्म किया है.  

प्रकाश कोवेलामुडी और कन‍िका के अलग होना, अचानक लिया गया फैसला नहीं है. दोनों ने बताया कि ये 2 साल पहले ही तय हो गया था. उसके बाद फिल्म जजमेंटल है क्या बननी शुरू हुई थी. इस बारे में कन‍िका का कहना है कि ये मायने नहीं रखता है कि कब क्या हुआ, हम आज भी अच्छे दोस्त हैं. प्रकाश कोवेलामुडी का कहना है कि हम आगे भी काम करते रहेंगे. हमने जजमेंटल है क्या में साथ काम किया, एक साथ अच्छा समय गुजारा. आगे भी हम साथ काम करते रहेंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

Mentals night out... #Mentalhaikya #aboutlastnight @team_kangana_ranaut #prakashkovelamudi @ruchikaakapoor .. Let there be laughter in a glass of wine..let there be madness in the toffee desserts.. have a gin cocktail that makes u insane ...to find that one melody that keeps u sane!

A post shared by Kanika Dhillon (@kanika.d) on

View this post on Instagram

#Mentalshootingdiaries #mentalhaikya #writerslife shootday1.. wth @khamkhaphotoartist

A post shared by Kanika Dhillon (@kanika.d) on

बता दें प्रकाश कोवेलामुढी ने जजमेंटल है क्या फिल्म को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की कहानी कन‍िका ने लिखी, उन्होंने फिल्म में छोटा मगर रोल भी निभाया था.

Advertisement
Advertisement