कंगना रनौत-राजकुमार राव स्टारर "जजमेंटल है क्या" इसी हफ्ते 26 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है. मंगलवार शाम को मुंबई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग थी. फिल्म जजमेंटल है क्या की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स पहुंचे.
इनमें आनंद एल रॉय, मधुर भंडारकर, अश्विनी अय्यर तिवारी, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है. स्क्रीनिंग में पहुंचे सेलेब्स ने कंगना और राजकुमार की फिल्म देखने के बाद अपना रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
मशहूर निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी ने लिखा, "जब दो शानदार अभिनेता एक साथ काम करते हैं तो कुछ मैजिकल होता है. कुछ अलग करने की हिम्मत, टूटते हैं कई नियम. राजकुमार राव, कंगना रनौत की फिल्म एक ट्रीट है. एकता कपूर, कनिका ढिल्लन, प्रकाश कोवेलामुडी को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई."
There is something magical when brilliant actors dive into characters;break rules & dare to be different.@KanganaTeam & @RajkummarRao are a treat to watch as they unfold in #Judgementalhaikya
All my wishes 🤗 @ektaravikapoor @ShaaileshRSingh #Prakashkovelamudi @KanikaDhillon
— Ashwiny Iyer Tiwari (@Ashwinyiyer) July 24, 2019
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने लिखा, "जजमेंटल है क्या सुपर क्रेजी फिल्म है. कंगना ने कमाल कर दिया है, उन्हें पता है कैसे किरदार करना है. राजकुमार राव बहुत खास हैं. फिल्म जरूर देखें आप सब."
कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए हैं. रंगोली ने लिखा, "फैशन, क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका के बाद एक और आइकॉनिक रोल बॉबी. शुक्रिया कनिका बॉबी के लिए."#JudgementalHaiKya is a super crazy film. #KanganaRanaut is just fantastic, she manages to nail her character every single time. @RajkummarRao is just superb❤️A must watch film guys. Releasing this Friday! still tripping @ektaravikapoor @KanikaDhillon
— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) July 24, 2019
रंगोली ने कंगना की तारीफ में लिखा, "मुझे लगा था कि कंगना, रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को परफॉर्म नहीं कर सकेंगी. लेकिन मैं गलत थी. ठीक वैसे ही कंगना की आखिरी परफॉर्मेंस की तरह बॉबी शानदार है."
Raj what do I say about you, only you can give Kangana zordaar takkar 🙏🙏🙏 immense respect for your talent and kudos to our boss girl @ektaravikapoor for making this film 🙏 @RajkummarRao pic.twitter.com/pTRxU0WuWz
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 24, 2019
After Fashion, Queen, TWMR, Manikarnika here’s another iconic character Bobby Garewal Batliwala, thanks @KanikaDhillon for Bobby 🙏 pic.twitter.com/oiL3PgadW3
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 24, 2019
राजकुमार राव की तारीफ में रंगोली ने लिखा, "राज तुम्हारे बारे में क्या कहूं. सिर्फ तुम ही कंगना को टक्कर दे सकते हो. तुम्हारे काम की बहुत रिसपेक्ट करती हूं. शुक्रिया एकता कपूर, फिल्म बनाने के लिए."I thought Kangana wont be able to surpass her performance as Laxmi Bai in Manikarnika I was so wrong, as usual her last performance stands as her best, Bobby will live on for years to come ... 🥰 #Judgementallhaikya pic.twitter.com/2gsigiAJBu
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 24, 2019
बता दें कि जजमेंटल है क्या को प्रकाश कोवेलामुडी ने डायरेक्ट किया है. 26 जुलाई को रिलीज हो रही इस फिल्म के रिव्यू को देखकर ये तय है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है.
वैसे ये फिल्म निर्माण के साथ ही चर्चा में है. फिल्म को लेकर बहुत सारे विवाद भी सामने आए थे. इन्हीं में से एक था, फिल्म के एक गाने की लॉन्चिंग इवेंट में कंगना और पत्रकार की बहस. वैसे तमाम विवाद, कंटेंट और बेहतरीन परफॉर्मर आर्टिस्ट की मौजूदगी से बड़े पैमाने पर दर्शक, सिनेमाघर तक पहुंच सकते हैं.