scorecardresearch
 

जजमेंटल है क्या First review: मैजिकल फिल्म, कंगना-राजकुमार की जमकर तारीफ

कंगना रनौत-राजकुमार राव स्टारर जजमेंटल है क्या इसी हफ्ते 26 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है. मंगलवार शाम को मुंबई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग थी. फिल्म जजमेंटल है क्या की स्क्रीन‍िंग में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स पहुंचे.

Advertisement
X
जजमेंटल है क्या में कंगना रनौत और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं.
जजमेंटल है क्या में कंगना रनौत और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement

कंगना रनौत-राजकुमार राव स्टारर "जजमेंटल है क्या" इसी हफ्ते 26 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है. मंगलवार शाम को मुंबई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग थी. फिल्म जजमेंटल है क्या की स्क्रीन‍िंग में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स पहुंचे.

इनमें आनंद एल रॉय, मधुर भंडारकर, अश्व‍िनी अय्यर त‍िवारी, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है. स्क्रीन‍िंग में पहुंचे सेलेब्स ने कंगना और राजकुमार की फिल्म देखने के बाद अपना र‍िव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

मशहूर निर्देशक अश्व‍िनी अय्यर तिवारी ने लिखा, "जब दो शानदार अभिनेता एक साथ काम करते हैं तो कुछ मैजिकल होता है. कुछ अलग करने की ह‍िम्मत, टूटते हैं कई न‍ियम. राजकुमार राव, कंगना रनौत की फिल्म एक ट्रीट है. एकता कपूर, कन‍िका ढिल्लन, प्रकाश कोवेलामुडी को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई."

Advertisement

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने ल‍िखा, "जजमेंटल है क्या सुपर क्रेजी फिल्म है. कंगना ने कमाल कर दिया है, उन्हें पता है कैसे किरदार करना है. राजकुमार राव बहुत खास हैं. फिल्म जरूर देखें आप सब."

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए हैं. रंगोली ने लिखा, "फैशन, क्वीन, तनु वेड्स मनु, मण‍िकर्ण‍िका के बाद एक और आइकॉनिक रोल बॉबी. शुक्र‍िया कनिका बॉबी के लिए."

रंगोली ने कंगना की तारीफ में लिखा, "मुझे लगा था कि कंगना, रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को परफॉर्म नहीं कर सकेंगी. लेकिन मैं गलत थी. ठीक वैसे ही कंगना की आख‍िरी परफॉर्मेंस की तरह बॉबी शानदार है."

राजकुमार राव की तारीफ में रंगोली ने लिखा, "राज तुम्हारे बारे में क्या कहूं. सिर्फ तुम ही कंगना को टक्कर दे सकते हो. तुम्हारे काम की बहुत र‍िसपेक्ट करती हूं. शुक्रिया एकता कपूर, फिल्म बनाने के लिए."

बता दें कि जजमेंटल है क्या को प्रकाश कोवेलामुडी ने डायरेक्ट किया है. 26 जुलाई को रिलीज हो रही इस फिल्म के रिव्यू को देखकर ये तय है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है.

Advertisement

वैसे ये फिल्म निर्माण के साथ ही चर्चा में है. फिल्म को लेकर बहुत सारे विवाद भी सामने आए थे. इन्हीं में से एक था, फिल्म के एक गाने की लॉन्चिंग इवेंट में कंगना और पत्रकार की बहस. वैसे तमाम विवाद, कंटेंट और बेहतरीन परफॉर्मर आर्टिस्ट की मौजूदगी से बड़े पैमाने पर दर्शक, सिनेमाघर तक पहुंच सकते हैं.

Advertisement
Advertisement