जैकलीन फर्नांडीज जल्द ही जुड़वा-2 में वरुण धवन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. लेकिन लगता है उन्हें वरुण धवन से ज्यादा दबंग सलमान खान का साथ भाता है. तभी तो देखिए कैसे इस श्रीलंकन ब्यूटी ने सलमान खान के लिए वरुण को डिच कर दिया.
इसका सबूत खुद जैकलीन ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दिया है. जैकलीन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सल्लू मियां के साथ टन टना टन.. गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में सलमान और जैकलीन का डांस 90 के जमाने की याद दिलाता है. इस वीडियो में जैकलीन और सलमान की केमिस्ट्री देखती ही बनती है. जैकलीन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- असली जुड़वा के साथ टन टना टन...
Advertisement
बता दें, ओरिजनल जुड़वा स्टारकास्ट के साथ सिर्फ जैकलीन ही नहीं वरुण भी ठुमके लगा रहे हैं. पिछले दिनों वरुण भी करिशमा कपूर के साथ जुड़वा के गाने पर डांस करते दिखे थे. वरुण और करिश्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
इन दिनों जुड़वा-2 के गाने चार्टबस्टर पर टॉप पर हैं. टन टना टन और ऊंची है बिल्डिंग.. का नया वर्जन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. जुड़वा-2 की स्टारकास्ट फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. यह फिल्म 29 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी. इसे वरुण के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में वरुण, जैकलीन के अलावा तापसी पन्नू भी नजर आएंगी. फिल्म को लेकर सबसे मजेदार बात यह है कि इसमें सलमान खान कैमियो करते दिखेंगे.
शर्टलेस वरुण धवन सोशल मीडिया पर हुए TROLL, दिया मजेदार जवाब
यह फिल्म सलमान खान की फिल्म जुड़वा का सीक्वल है. वरुण सलमान के बड़े फैन हैं और उनकी फिल्म के सीक्वल में काम करने का मौका पाकर वह खुद को लकी मानते हैं.वरुण ने पिछले दिनों इंडिया टुडे के प्रोग्राम माइंडरॉक्स में खुलासा किया था कि उन्होंने संजीव कपूर की फिल्म अंगूर देखकर जुड़वा- 2 के लिए होमवर्क किया.