scorecardresearch
 

करण जौहर के इस 'मासूम' दोस्त ने दिया था उनकी पहली फिल्म का टाइटल, आज है बर्थडे

मासूम फिल्म के दौरान एक्टर जुगल हंसराज की उम्र 11 साल की थी. अपनी पहली ही फिल्म से जुगल हंसराज ने बता दिया था कि उनके अंदर एक्टिंग का हुनर है.

Advertisement
X
एक्टर जुगल हंसराज
एक्टर जुगल हंसराज

Advertisement

मासूम और कर्मा फिल्म में छोटे से क्यूट से दिखने वाले लड़के को भला कौन भूल सकता है. मासूम फिल्म में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के साथ शानदार एक्टिंग की. एक तरह से देखा जाए तो मासूम फिल्म के दौरान उनकी उम्र भले ही 11 साल की थी मगर इसके बावजूद फिल्म में उनका रोल लीड एक्टर से कम नहीं था. क्योंकि पूरी फिल्म ही उनकी कहानी पर आधारित थी. अपनी पहली ही फिल्म से जुगल हंसराज ने बता दिया था कि उनके अंदर एक्टिंग का हुनर है.

साल 1994 में उन्हें लीड एक्टर के तौर पर पहली फिल्म मिली. फिल्म का नाम था आ गले लग जा. उनके अपोजिट फिल्म में उर्मिला मातोंडकर थीं. इसके बाद उन्होंने पापा कहते हैं, गुदगुदी, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, सलाम नमस्ते, आ जा नचले और कहानी 2 जैसी फिल्मों में नोटिस किया गया. साल 2008 में उन्होंने रोडसाइड रोमियो नाम की एक एनिमेटेड फिल्म बनाई थी. इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Serenading my kind, caring, ambitious, talented, passionate, sincere, funny, strong, protective, loving, patient and very beautiful wife-to-be six years ago. Thank you for choosing me. ❤️ And thank you dearest @manishmalhotra05 for my wonderful bespoke kurta and sherwani. 🙏🏼

A post shared by Jugal Hansraj (@thejugalhansraj) on

क्या कभी ऑनस्क्रीन किस करना लगा मुश्किल? मानवी-सयानी ने बताया एक्सपीरियंस

रोडसाइड रोमियो के लिए जुगल हंसराज को बेस्ट एनिमेटेड फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. बता दें कि मल्टीटैलेंटेड जुगल हंसराज को संगीत की भी अच्छी समझ है. इसी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी है.

अच्छे दोस्त हैं करण जौहर और जुगल हंसराज

दरअसल करण जौहर और जुगल हंसराज अच्छे दोस्त रहे हैं. आज भी दोनों की दोस्ती बरकरार है. साल 1998 में कुछ कुछ होता है बनने से पहले जुगल हंसराज ने दोस्त करण जौहर के लिए उनकी पहली फिल्म का टाइटल सजेस्ट किया था. फिल्म का टाइटल कुछ कुछ होता है जुगल हंसराज ने ही रखा था और इस टाइटल की एक धुन भी बनाई थी. यही धुन आगे जाकर धर्मा प्रोडक्शन का टाइटल म्यूजिक बनी. अपनी ऑटोबायोग्राफी में करण जौहर ने इस बात का जिक्र भी किया है.

Advertisement

सुशांत संग बॉन्ड पर बोलीं जैकलीन- वो जीनियस था, सुसाइड करेगा सोचा नहीं था

हालांकि फिल्म के इस गाने के लिए म्यूजिक जतिन-ललित ने दिया था. बता दें कि पहले फिल्म के लिए गाने जावेद अख्तर लिखने वाले थे. मगर उन्हें जब पता चला कि इसका टाइटल कुछ कुछ होता है रखा गया है तो उन्हें ये टाइटल भाया नहीं और उन्होंने फिल्म के लिए लिरिक्स लिखने से मना कर दिया. इसके बाद गानों की लिरिक्स समीर अंजान ने लिखीं.

न्यू यॉर्क में हो गए हैं सेटल

जुगल हंसराज की बात करें तो 26 जुलाई, 1972 को जन्में इस एक्टर ने कई सारी फिल्मों में काम किया और एक मुकाम हासिल किया. उन्होंने जुलाई 2014 में जैस्मीन ढिल्लों से शादी की. उनका एक बेटा भी है. आजकल वे अपनी फैमिली संग न्यूयॉर्क में सेटल हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement