जबसे बच्चन परिवार के चार सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आई है, बॉलीवुड गलियारों में हड़कंप सा मच गया है. सेलेब्स अमिताभ, अभिषेक, आराध्या और ऐश्वर्या राय बच्चन के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इस बीच जूही चावला ने भी बच्चन फैमिली की स्पीडी रिकवरी के लिए ट्वीट किया था.
जूही चावला ने दी आयुर्वेद लिखने पर सफाई
लेकिन अपने इस ट्वीट के चलते जूही चावला को ट्रोल होना पड़ा. दरअसल, जूही ने ट्वीट में लिखा था- अमित जी... अभिषेक... आयुर्वेद जल्दी ठीक हो जाएंगे. देखिएगा. बस फिर क्या था फैंस ने समझा कि जूही ने आराध्या का नाम गलत लिख दिया है. आराध्या की जगह आयुर्वेद लिखा है. इसी चीज को लेकर जूही चावला को ट्रोल किया गया. बाद में जूही चावला ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया और अपनी सफाई पेश करते हुए नया ट्वीट लिखा.
विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या समेत बच्चन परिवार के जल्द ठीक होने की मांगी दुआ
जूही ने अपने इस ट्वीट में लिखा- अमित जी, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या...आप सभी की स्पीडी रिकवरी के लिए हम सब तहे दिल से दुआ करते हैं. मेरे पिछले ट्वीट में टाइपो नहीं था. मेरा मतलब जब मैंने आयुर्वेद लिखा तो इससे मतलब था प्रकृति की कृपा से उन्हें जल्दी स्वस्थ होने में मदद मिलेगी. हालांकि लोगों को जूही की ये सफाई रास नहीं आई. एक यूजर ने एक्ट्रेस पर सवाल उठाते हुए लिखा- तो फिर अपने ट्वीट को डिलीट क्यों किया? वहीं कुछ यूजर्स जूही चावला के सपोर्ट में भी दिखे.
सितारों पर कोरोना का कहर, 34 घंटों में 11 सेलेब्स निकले कोविड पॉजिटिव
Amitji, Abhishek, Aishwarya & Aaradhya... Our heartfelt best wishes for your speedy recovery 🙏 My earlier tweet was not a typo, I meant , when I wrote , Ayurveda , that with Nature's Grace , it will help to recover fast . 🙏😇🌿⭐️@SrBachchan @juniorbachchan
— Juhi Chawla (@iam_juhi) July 12, 2020
तो फिर डिलिट क्यों किया pic.twitter.com/kUrtNgsZbJ
— Sachin Pylot (@Aak_Thu) July 12, 2020
11 जुलाई को देर रात अमिताभ बच्चन ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. अमिताभ के बाद अभिषेक, फिर ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव निकले. अमिताभ और अभिषेक को मुंबई के नानावटी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं आराध्या और ऐश्वर्या होम आइसोलेशन में हैं. अमिताभ के बंगले जलसा को रविवार दोपहर सैनिटाइज किया गया.