जूही चावला अपने लुक और एक्टिंग के चलते हमेशा चर्चा में रही हैं. जूही ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. 1984 में मिस इंडिया की विजेता बनने के बाद उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया था. इसके बाद उन्होंने प्रतिबंध, बोल राधा बोल, आइना, हम हैं राही प्यार, डर, दिवाना मस्ताना जैसी कई फिल्मों काम किया.
प्रोफेशनल लाइफ के अलावा जूही चावला का बिजनेसमैन जय मेहता के साथ रिलेशनशिप काफी चर्चा में रहा है. जूही और जय ने साल 1995 में प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली थी. जूही चावला ने अपनी शादी बिल्कुल गुपचुप तरीके से की थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए किया था क्योंकि उनका करियर तब पीक पर था. तब किसी के फोन में कैमरा भी नहीं होता था तो ऐसा करना काफी आसान भी हो गया था.
View this post on Instagram
Cheers ..!!!😁😝 Clinking glasses of tea at our farm in Mandwa ...!! 🍀🍀🍀
Baaghi 3: चुनौतियों के बीच अच्छी कमाई कर पाने में कामयाब टाइगर श्रॉफ-श्रद्धा कपूर
Dance Plus 5: फिनाले पर डांस के मंच पर होगी टाइगर-श्रद्धा की धमाकेदार परफॉर्मेंस
जूही ने बताया, 'मुझे अपने करियर का डर था तभी मुझे कई चीजों में कामयाबी हासिल हुई थी. इसलिए मैं अपने करियर को जारी रखना चाहती थी और ये सब बीच में ही हो गया था. मैं चुप हो गई थी और अपने काम में लग गई थी.'
जूही चावला को इससे पहले शैली चोपड़ा धार की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में देखा गया था. फिल्म में जूही को कैटरर के किरदार में देखा गया था. फिल्म में जूही चावला के अलावा सोनम कपूर, राजकुमार राव, अनिल कपूर भई नजर आए थे. अभी वह हितेश भाटिया की फिल्म शर्माजी नमकीन में बिजी हैं. फिल्म में वह ऋषि कपूर के साथ काम कर रही हैं.