scorecardresearch
 

लाइम लाइट से दूर रहती है जूही चावला की बेटी जाह्नवी, सामने आई तस्वीर

जूही चावला बॉलीवुड इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं. लेकिन इस इंडस्ट्री से उनकी फैमिली हमेशा दूर रहती है. यही वजह है कि जहां दूसरे स्टार किड्स की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर छाई रहती हैं वहीं जूही चावला के बच्चों को कम लोग ही पहचानते हैं.

Advertisement
X
जूही चावला
जूही चावला

Advertisement

जूही चावला बॉलीवुड इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं. लेकिन इस इंडस्ट्री से उनकी फैमिली हमेशा दूर रहती है. यही वजह है कि जहां दूसरे स्टार किड्स की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर छाई रहती हैं वहीं जूही चावला के बच्चों को कम लोग ही पहचानते हैं.

जूही चावला ने हाल ही में अपनी बेटी जाह्नवी की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में जाह्नवी स्कूल क्लासरूम में बैठी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीर के साथ ल‍िखा, "जाह्नवी अपने स्कूल फेयरवेल में, एक ही मोमेंट में खुश और दुखी भी." रिपोर्ट्स की मानें तो जूही चावला की बेटी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करती हैं.

View this post on Instagram

Jahnavi at her school farewell chapel ... happy and sad both at the same time ... 💕💕💕

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla) on

Advertisement

जूही चावला की बेटी की तस्वीर देखकर सोशल मीड‍िया पर र‍िस्पांस आना शुरू हो गया है. कई फैंस ने कहा कि जूही की तरह ही उनकी बेटी की भी स्माइल है. वैसे कई बच्चों के बीच बैठी जाह्नवी को पहचानना आसान नहीं है. यही वजह है कि कई यूजर्स ने जूही चावला से सवाल किया है कि आपकी बेटी इनमें से कौन है?

View this post on Instagram

And my two little gems .... I mean monkeys...!! 💕😂💕😂💕 @jahnavi_mehta @arjun__2107

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla) on

जूही चावला के दोनों बच्चे बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन लाइम लाइट से दूर रहते हैं. सोशल मीड‍िया पर भी दोनों की एक्ट‍िव‍िटी कम देखने को मिलती है. बता दें कि जूही चावला ने 1995 में ब‍िजनेसमैन जय मेहता संग शादी की थी. जूही समय समय पर फ़िल्में करती रहती हैं. जूही चावला को पिछले द‍िनों सोनम कपूर, अन‍िल कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में देखा गया था.

Advertisement
Advertisement