scorecardresearch
 

भाई को लेकर इमोशनल हुईं जूही, कहा- 'कभी नहीं सोचा था वो यूं चला जाएगा'

अपने भाई के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, चार सालों तक, बॉबी अस्पताल में था, वो एक बार भी घर नहीं आया और उसने अपना ज्यादातर समय आईसीयू में ही बिताया था. वो मुझसे बड़ा था तो हम दोनों एक दूसरे के ज्यादा करीब नहीं थे लेकिन वो मेरा इकलौता भाई था और मेरे मां-बाप के मरने के बाद आप उम्मीद करते हो कि आपका भाई आपके साथ हमेशा रहेगा

Advertisement
X
जूही चावला
जूही चावला

Advertisement

90 के दौर की मशहूर अदाकारा जूही चावला की इमेज एक हैप्पी गो लकी गर्ल की है. वे कई सुपरस्टार एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं और वे अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ से अलग रखती आई हैं. हालांकि हाल ही में उन्होंने अपने भाई बॉबी चावला के बारे में बात की जिनकी त्रासदी भरी मौत हुई थी. दरअसल बॉबी को साल 2010 में स्ट्रोक आया था जिसके बाद से वे कोमा में थे, चार साल बाद उनकी मौत हो गई थी. बॉबी शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेन्मेन्ट के सीईओ भी थे और शाहरुख के काफी करीबी दोस्त भी थे.

जूही चावला ने की अपने स्वर्गीय भाई के बारे में बात

अपने भाई के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, चार सालों तक, बॉबी अस्पताल में था, वो एक बार भी घर नहीं आया और उसने अपना ज्यादातर समय आईसीयू में ही बिताया था. वो मुझसे बड़ा था तो हम दोनों एक दूसरे के ज्यादा करीब नहीं थे लेकिन वो मेरा इकलौता भाई था और मां-बाप के जाने के बाद आप उम्मीद करते हो कि आपका भाई आपके साथ हमेशा रहेगा और आप एक साथ इस दुनिया में आगे बढ़ोगे.

Advertisement

View this post on Instagram

This beautiful Mother Mary with Baby Jesus statue, sculpted in Loppiano, Italy being gifted to us for our estate in Uganda . Thank you Barbara and Frederico 💛 So pleasantly surprised to find young Indians Shaina and Annabella a part of the Fukolara at Loppiano 😇👍

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla) on

उन्होंने आगे कहा कि 'लेकिन उसके साथ जो हुआ उसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था और ना ही उम्मीद की थी कि मेरे इतने खास किसी शख्स के साथ ऐसा कुछ हो जाएगा. तो लोग जब मुझसे पूछते हैं कि आखिर आप इतने सिंपल कैसे हैं तो मैं हमेशा कहती हूं कि मैंने बेहतरीन समय देखा है लेकिन इसके अलावा मैंने बेहद परेशानी भरा समय भी देखा है.'

जूही ने ये भी बताया कि अपने करीबी लोगों को खोने के बाद एक्ट्रेस आध्यात्म को लेकर दिलचस्पी लेने लगी हैं. जूही इस बात को लेकर भी कृतज्ञ महसूस करती हैं कि उनके एक सपोर्टिंग पति हैं और एक हैप्पी फैमिली हैं.

Advertisement
Advertisement